David Warner: अपने विदाई भाषण में ऐसे शब्द कह सबको रुला गए डेविड वार्नर, आप भी पढ़ें क्या कुछ उन्होने कहा !

0
881

David Warner: डेविड वॉर्नर के टेस्ट करियर का शनिवार को अंत हो गया। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया वर्सेस पाकिस्तान तीसरे टेस्ट की दूसरी पारी में अर्धशतक जमाया। ऑस्ट्रेलिया ने यह मैच 8 विकेट से जीता और सीरीज में पाकिस्तान का 3-0 से सूपड़ा साफ कर दिया। आखिरी टेस्ट पारी के बाद ऑस्ट्रेलियाई ओपनर वॉर्नर इमोशनल नजर आए। वॉर्नर ने अपने विदाई भाषण में बताया कि लोग उन्हें एक्साइटिंग और एंटरटेनिंग के रूप में याद रखें। उन्होंने साथ ही युवाओं को टेस्ट क्रिकेट को लेकर बेस्ट नसीहत दी। उन्होंने अपने करियर में 112 टेस्ट खेले और 44.59 की औसत से 8786 रन बनाए। उन्होंने 26 सेंचुरी और 37 फिफ्टी ठोकीं।

वॉर्नर से तीसरे टेस्ट के बाद पूछा गया कि आप किस तरह याद किया जाना पसंद करेंगे? इसके जवाब में धाकड़ बल्लेबाज ने कहा, “मैं चाहूंगा कि मुझे एक्साइटिंग और एंटरटेनिंग के रूप में याद रखा जाए। मुझे उम्मीद है कि मैं जिस तरह से खेला, उससे लोगों के चेहरे पर मुस्कान ला सका। उम्मीद है कि बच्चे मेरे नक्शेकदम पर चल सकते हैं। सफेद गेंद क्रिकेट से लेकर टेस्ट क्रिकेट तक। यह हमारे स्पोर्ट का शिखर है। इसलिए लाल गेंद (टेस्ट) का गेम खेलने के लिए कड़ी मेहनत करते रहें क्योंकि यह एंटरटेनिंग भी है।”

वॉर्नर ने इसके अलावा बताय कि परिवार उनके लिए काफी मायने रखता है। उन्होंने कहा, “परिवार आपके जिंदगी का बहुत बड़ा हिस्सा है। उनके सपोर्ट के बगैर आप वो नहीं कर सकते जो आप करते हैं। मैं एक खूबसूरत और बेहतरीन परवरिश के लिए अपने माता-पिता को क्रेडि देता हूं। मैं अपने भाई स्टीव के नक्शेकदम पर चला। और फिर जिंदगी में मेरी पत्नी कैंडिस आईं। हमारा एक सुंदर परिवार है और मैं उनके साथ बिताए हर पल का लुत्फ उठाता हूं। मैं उनसे बेहद प्यार करता हूं। मैं इस बारे में और बात करूंगा तो बहुत ज्यादा भावुक हो जाऊंगा।। कैंडिस, आपने जो किया उसके लिए शुक्रिया। आप मेरे लिए बहुत मायने रखती

वॉर्नर ने ऑस्ट्रेलिया के लिए पिछले दो साल को शानदार करार दिया।। उन्होंने कहा, “यह काफी हद तक एक सपने के सच होने जैसा है। टीम ने 3-0 से सीरीज जीती है। ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए पिछले 18 से 24 महीने के शानदार रहे हैं। हमेने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप जीती, एशेज सीरीज ड्रॉ कराई और फिर वनडे वर्ल्ड कप 2023 पर कब्जा जमाया। सिडनी में आना और 3-0 से जीत हासिल करना एक बेहतरीन उपलब्धि है। मुझे यहां शानदार क्रिकेटरों के के साथ होने पर गर्व है।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here