AUS vs PAK: लगातार तीसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को रौंदा, सिडनी में 8 विकेट से दर्ज की ऐतिहासिक जीत

0
146

AUS vs PAK: जहां टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को उन्हीं की धरती पर सीरीज में करारी धूल चटकार इतिहास रचा. तो वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान टीम ने ऑस्ट्रेलिया में 3-0 से सीरीज को गवा कर शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. आपको बता दे ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही थी. ऑस्ट्रेलिया ने मेहमान पाकिस्तान को लगातार तीसरी टेस्ट मैच में 8 विकेट से हराकर तीन जीरो से सीरीज को अपने नाम कर लिया.

सिडनी के मैदान में खेले गए तीसरे मैच में मेजबान आस्ट्रेलिया ने 8 विकेट लिए जीत दर्ज कर सीरीज को अपने नाम कर लिया. इस सीरीज के तीनों ही मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की टीम पाकिस्तान पर हावी रही तीसरी टेस्ट में पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 130 रनों का लक्ष्य रखा था जिसे उन्होंने 25.02 ओवर में हासिल कर जीत लिया.

ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को तीनों ही टेस्ट में बुरी तरह से हराया भारत में खेले गए. पहले मुकाबले में मेजबान आस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 360 रनों से हराया था. वहीं दूसरा मुकाबला मेलबर्न में खेला गया जिसमें आस्ट्रेलिया ने 79 रनों से जीत दर्ज की. वहीं अंतिम मैच में भी ऑस्ट्रेलिया ने बड़े आसानी से जीत दर्ज कर लिया सीरीज को अपने नाम कर लिया इस टेस्ट सीरीज में डेविड वार्नर अपने करियर का आखिरी टेस्ट मैच खेल रहे थे.

बॉर्डर ने अंतिम मुकाबले की पहली पारी में 34 और दूसरी पारी में 57 रन बनाएं लक्ष्य का पीछा करते हुए वार्नर ने ऑस्ट्रेलिया को जीत दिलाने में अहम योगदान दिया. और रंजीत की 57 रनों की पारी में डेविड वार्नर ने 7 चौके लगाए. इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को करारी धूल चटाई.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here