U19 World Cup: कब और कहां खेले जाएंगे अंडर 19 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मैच, जानें फ्री में कैसे देखें लाइव

0
38

U19 World Cup: अंडर 19 वर्ल्ड कप 2024 अपने आखिरी चरण में पहुंच गया है। इस टूर्नामेंट में 20 टीमों ने हिस्सा लिया था, इनमें से 4 टीमों ने सेमीफाइनल में जगह बनाई है। अंडर 19 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल के लिए ग्रुप-ए से भारतीय अंडर 19 टीम और पाकिस्तान की अंडर 19 टीम ने क्वालिफाई किया है। वहीं, ग्रुप बी से ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका की अंडर 19 टीमें सेमीफाइनल में पहुंची हैं अंडर 19 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल में टीम इंडिया का सामना मेजबान साउथ अफ्रीका से होगा। लेकिन आपको जानकर गर्व होगा कि उदय सहारन की कप्तानी में भारतीय टीम का प्रदर्शन अब तक टूर्नामेंट में जोरदार रहा है हमारी टीम ने टूर्नामेंट का आगाज बांग्लादेश को 84 रन से पीटकर किया था इसके बाद अगले मैच में भारतीय टीम ने आयरलैंड को 201 से पटखनी दी थी वहीं,

अपने टीम इंडिया ने अमेरिका को भी 201 रन के बड़े अंतर से मात दी थी और उसी की वजह से टीम इंडिया बडी ही शान से सुपर सिक्स में नेपाल टीम को 132 रनों से हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की है भारत और साउथ अफ्रीका की टीमों के बीच टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल मैच खेला जाएगा ये मैच 6 फरवरी को सहारा पार्क विलोमूर क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच की शुरुआत भारतीय समयानुसार दोपहर डेढ़ बजे से होगी। वहीं, टॉस दोपहर 1:00 बजे होगा। विलोमूर पार्क, बेनोनी के मैदान पर खेलने जाने वाले भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सेमीफाइनल मुकाबले में टॉस का काफी बड़ा योगदान रहने रहने वाला है इस मैदान पर खास तौर से दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम को फायदा पहुंचता है ऐसे में टॉस जीतने वाले कप्तान की पहली कोशिश होगी कि वह बॉलिंग करे और विपक्षी टीम को सस्ते में आउट कर खुद के लिए आसान लक्ष्य निर्धारित करें

विलोमूर पार्क के आंकड़े की बात करें तो यहां अब तक कुल 19 वनडे मैच खेले जा चुके हैं। इन मुकाबलों में 12 बार दूसरी पारी में बैटिंग करने वाली टीम ने जीत हासिल की है, जबकि सिर्फ 7 बार ही पहले बैटिंग करने वाली टीम ने मैच जीते है इस मैदान के औसत स्कोर की बात करें तो 241 रनों का रहा है वहीं बात करें इस मैदान पर सबसे बड़े स्कोर का तो वह 399 रन का है जबकि लोएस्ट स्कोर 99 रन बने हैं ऐसे में यह माना जा सकता है कि भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सेमीफाइनल मुकाबला काफी रोमांचक होने की उम्मीद है

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सेमीफाइनल मुकाबले की शुरुआत भारतीय समयनुसार दोपहर के 1 बजकर 30 मिनट पर होगी ऐसे में 6 फरवरी को विलोमूर पार्क के मौसम को लेकर अनुमान है कि सुबह में आसमान बिल्कुल साफ रहेगा, लेकिन दोपहर के समय में आसमान में छा सकते हैं इसके अलावा हल्की फुल्की बूंदाबांदी होने की भी उम्मीद जताई जा रही है ऐसे में इस मुकाबले में खलल पढ़ते हुए हमें देखने को मिल सकता है जो अच्छे संकेत नहीं है हालांकि मुकाबला पूरा होगा इस बात की गारंटी मौसम विभाग ने दी
ऐसे में आप भी यह मुकाबला बिल्कुल भी मिस नहीं करना चाहेंगे क्योंकि टीम इंडिया के पास लगातार छठवीं बार वर्ल्ड चैंपियन बनने का मौका है

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच इस रोमांचक भिड़ंत का लाइव टेलिकास्ट आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख पाएंगे तो वही इस रोमांचक भिड़ंत की लाइव स्ट्रीमिंग आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख पाएंगे इस मुकाबले को आप बिल्कुल भी मिस मत करिएगा क्योंकि यह टीम इंडिया के लिए यह मुकाबला जीतना बेहद जरुरी होने वाला है क्योंकि इस मुकाबले में हार भारतीय टीम का वर्ल्ड कप जीतने का सपना चूर-चूर कर सकती है तभी तो भारतीय टीम कोई भी गलती करना अफोर्ड नहीं कर सकते इसीलिए एक सटीक प्लेईंग इलेवन का चयन करना भी बेहद इंपॉर्टेंट हो चला है

आपको बता दें अब तक भारतीय टीम ने प्लेइंग 11 में ज्यादा बदलाव नहीं किए हैं जहां बल्लेबाजी क्रम में टीम इंडिया आदर्श सिंह के साथ मुशीर खान और कप्तान उदय सहारन पर डिपेंड करती है तो वही गेंदबाजी क्रम में नमन तिवारी राज लिंबानी और सौम्य पांडे जैसे खतरनाक खिलाड़ी अकेले दम पर ही विरोधी टीमों को तहस-नहस करने का दम रखते हैं इन्होंने पूरे टूर्नामेंट में कमाल का काम भी किया है और कुछ ऐसे ही लाजवाब प्रदर्शन की उम्मीद अब उनसे नेपाल के खिलाफ भी की जा रही है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here