SRH vs RR, IPL 2024: ट्रेविस हेड के विकेट पर हुआ तगडा ड्रामा, पहले अंपायर ने दिया नॉट आउट तो आवेश ने क्लीन बोल्ड कर पूरा किया बदला

0
9

SRH vs RR, IPL 2024: राजस्थान और हैदराबाद के बीच कांटे का मुकाबला खेला जा रहा था ट्रेविस हेड और नीतीश रेड्डी ने खतरनाक बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान के गेंदबाजों की बेरहमी से पिटाई की 100 रनों की साझेदारी को अंजाम दिया ट्रेविस हेड ने अपना अर्धशतक भी पूरा कर लिया था लेकिन तभी पारी के 15 वे ओवर में कुछ ऐसा हो गया जिसने तो राजस्थान के खिलाड़ियों उनके कोच यहां तक की कुछ संजू सैमसन का गुस्सा भी सातवें आसमान पर पहुंचा दिया था और फिर बीच मैदान में ही ऐसा भयंकर विवाद हुआ जिसने तो पूरे क्रिकेट जगत को हक्का-बक्का करके रख दिया

जी हां दोस्तों दरअसल 15 वा लेकर आवेश खान आए थे उनकी पहली ही गेंद पर हेड ने एक जोरदार छक्का लगाया लेकिन चौथी गेंद पर हेड बड़ा शॉट लगाने में नाकामयाब हो गए गेंद सीधा विकेट कीपर संजू सैमसन के दस्तानों में गई लेकिन तभी हेड अपना बैलेंस खो जाते हैं जिसके चलते वह क्रीज से बाहर निकल गए और पीछे से संजू सैमसन ने मौके का फायदा उठाते हुए सीधा विकेटो पर थ्रो मार दी,फैसला थर्ड अंपायर के पास जा पहुंचा यह कहना बहुत मुश्किल था कि हेड आउट है या नॉट आउट .. लेकिन जैसे ही बड़े स्क्रीन पर दोबारा से वीडियो को रिपीट किया गया तो सॉफ तौर पर दिख रहा था कि जब गेंद विकेटो में लगी है तब हेड का बल्ला हवा में था यानी कि वह आसानी से आउट हो जाते राजस्थान के फैंस ने तो जश्न मनाना भी शुरू कर दिया था

लेकिन दोस्तों राजस्थान की खुशियां मातम में उस समय बदल गई जब थर्ड अंपायर ने तो हेड को आउट की जगह नॉट आउट कर दे दिया जी हां उनका मानना था कि उनका बल्ला हवा में नहीं बल्कि जमीन में आ चुका था और बल्लेबाज नॉट आउट है यह देखकर तो पूरा राजस्थान हैरत में पड़ गया यहां तक की संजू आवेश से लेकर पवेलियन में बैठे-बैठे हेड कोच कुमार संगकारा से लेकर हर एक खिलाड़ी अंपायर से ही बहसबाजी करने पर उतर आया था .. कोई भरोसा नहीं कर पा रहा था कि अंपायर इतनी बड़ी बेईमानी पूरी दुनिया के सामने कैसे कर सकते हैं लेकिन अंपायर अब तो अपने फैसले से टस से मस नहीं हुए ट्रेविस हेड भी चुपचाप बैटिंग करने लगे उनके चेहरे पर जो मुस्कुराहट थी वह दिखा रही थी कि जानबूझकर उन्हें नॉट आउट करार दिया गया है

बीच मैदान में इस फैसले को लेकर जमकर विवाद हुआ था हालांकि अंपायर ने सब कुछ शांत करना चाहा दोबारा से मुकाबला शुरू करवाया लेकिन आखिर ऊपर वाला तो सब कुछ देख रहा है ट्रेविस हेड को बेइमानी करना इतना भारी पड़ेगा यह तो उन्होंने सपने में भी नहीं सोचा था और अगली ही गेंद पर गुस्से से आग बबूला आवेश खान ने एक ऐसी लेजर गाइडेड यार्कर मारी जिसमें तो ट्रेविस हेड ने विकेट के पीछे बड़ा शॉट खेलना चाहा और यहीं पर उनसे भूल हो गई और आवेश खान को क्लीन बोल्ड कर ना केवल अपना बदला लिया बल्कि उन्हें दिखा दिया कि बेईमानी करके कभी भी कोई भी सफल नहीं हो सकता है

और संजू सैमसन के साथ आवेश खान ने तो न केवल अंपायर को सबक सिखाया बल्कि ट्रेविस हेड को पवेलियन भेज कर उन्होंने अपना बदला भी चुका लिया था और इस लम्हे ने तो हजारों राजस्थान के फैंस को खुशी से झूमने पर मजबूर कर दिया लेकिन इस लम्हे ने तो हर किसी को हैरत में जरूर डाला था कि आखिर कैसे अंपायर सबके सामने ऐसा कर सकते हैं और यह फैसला अभी भी विवादों में फंसा हुआ है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here