विराट कोहली मां की वजह से टेस्ट से हुए बाहर? भाई विकास कोहली ने लगाई लताड़, बताया पूरा सच

0
678

Virat kohli: भारतीय क्रिकेट और भारत के लिए पिछले कुछ दिन काफी उतार चढ़ाव भरे रहे हैं भारतीय क्रिकेट फैंस उस वक्त हैरान रह गए ,जब स्टार क्रिकेटर विराट कोहली राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में नहीं गए साथ ही इंग्लैंड के खिलाफ शुरुआती दोनों टेस्ट से अपना नाम वापस ले लिया बीसीसीआई ने बयान जारी करते हुए कहा था कि – ” यह विराट कोहली का निजी मामला है, इस पर अफवाह न उड़ाएं उनकी प्राइवेसी का सम्मान करे “.. यह अपने आप में हैरान करने वाली थी, क्योंकि इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज महत्वपूर्ण थी और साथ इसकी पूरी संभावना थी कि वह राम मंदिर के लिए अयोध्या आएंगे

इसके बाद फैंस उदास थे निराश थे मीडिया में कई तरीके की अफवाहें बाढ की तरह सामने आनी शुरू हो गई जो सिलसिला अभी तक थमने का नाम नहीं ले रहा है ..पहला टेस्ट मैच हारने के बाद तो बात और भी बिगड़ गई .. सोशल मीडिया पर कोहली के बाहर होने को लेकर कई तरह की खबरें तैर रही हैं कुछ ने दावा किया कि विरात की वाइफ अनुष्का शर्मा प्रेग्नेंट हैं और संभवत: कोई दिक्कत हुई है इस वजह से कोहली अचानक मैच से बाहर हो गए इतना ही काफी नहीं था कि कुछ दिनों बाद ही एक और खबर चलने लगी कि विराट कोहली की मां की तबीयत ठीक नहीं है उनकी हेल्थ खराब होने की वजह से क्रिकेटर को ऐसा करना पड़ा हालांकि, इन दोनों ही बारें में कोहली और उनकी फैमिली की ओर से कोई ऑफिशल बयान नहीं आया

लेकिन जब बात हाथ से निकलने लगी उनकी मां के बारे में अलग-अलग तरह की अफवाहों ने जोर पकड़ना शुरू कर दिया ऐसे में अब विराट के बड़े भाई विकास कोहली ने इंस्टाग्राम पर अपनी मां सरोज कोहली के स्वास्थ्य से संबंधित अफवाहों को खारिज कर दिया है उन्होंने प्रशंसकों से सही जानकारी के बिना फर्जी खबरें न फैलाने का आग्रह किया और इन खबरों पर भी रोक लगाने के लिए कहा जिनमें दावा किया गया था की विराट कोहली ने अपनी मां की बीमारी के कारण इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों से ब्रेक मांगा था

विकास ने लिखा- ” मैंने देखा है कि हमारी मां के स्वास्थ्य के बारे में यह फर्जी खबर चारों ओर फैल रही है .. मैं स्पष्ट कर दूं कि हमारी मां बिल्कुल फिट और ठीक हैं साथ ही मैं सभी से और मीडिया से भी अनुरोध करूंगा कि उचित जानकारी के बिना ऐसी खबरें न फैलाएं धन्यवाद ”

उनके बयान के बाद तो इन खबरों पर अब रोक लग जानी चाहिए लेकिन अब एक सवाल और भी आता है कि विराट कोहली सीरीज के आखिरी तीन टेस्ट मैचों के लिए टीम में वापसी करेंगे या नहीं बीसीसीआई की चयन समिति आने वाले दिनों में आखिरी तीन मैचों के लिए टीम का चयन करेगी जिसमें सारी बातें साफ कर दी जाएगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here