IND vs ENG: जानें कब और कहां खेला जाएगा भारत और इंग्लैड के बीच दूसरा टेस्ट मुकाबला, कैसी होगी पिच और टीम ?

0
397

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच हैदराबाद में खेला गया पहला टेस्ट मुकाबला चौथे दिन ही समाप्त हो गया वह भी टीम इंडिया की शर्मनाक शिकस्त के साथ जी हां भारतीय टीम की गेंदबाजी दूसरी पारी के दौरान औसत रही और बल्लेबाजी में भी टीम इंडिया फिसड्डी साबित हो गई भारतीय टीम के लिए कुछ भी सही घटित नहीं हुआ दूसरी पारी के दौरान भारतीय टीम 202 रन बनाकर मुकाबला हार गई इसके बाद अब दूसरे टेस्ट मैच को लेकर सवाल आ रहा है यह भी जानना जरूरी हो जाता है कि मुकाबला कहां खेला जाएगा क्योंकि अंग्रेजों ने अब हमारी ही घर में हमें हमारे ही गेम में परास्त किया है यानी कि वह पूरी तैयारी के साथ आए हैं

भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच ज्यादा दूर नहीं है पहले और दूसरे टेस्ट मैच के बीच तीन दिनों का फासला रखा गया था हालांकि पहला टेस्ट मैच एक दिन पहले ही समाप्त हो गया इस वजह से एक दिन का गैप और बढ़ गया है भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच 2 फरवरी को शुरू होगा अब यह देखना होगा कि यह मैच कितने दिनों तक चल पाता है भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मुकाबला विशाखापट्टनम में खेला जाएगा मुकाबला भारतीय समय के अनुसार सुबह 9 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा

यह टीम इंडिया के लिए मस्त बिन मुकाबला हो चुका है ऐसे में कोई भी क्रिकेट प्रेमी इसे बिल्कुल भी मिस नहीं करना चाहेगा टीवी और डिजिटल दोनों जगह मुकाबला लाइव देखा जा सकता है सुबह 9 बजे इसका टॉस होगा टीवी पर यह मुकाबला स्पोर्ट्स 18 पर लाइव देखा जा सकता है इसके अलावा कलर्स सिनेप्लेक्स पर भी मैच लाइव रहेगा ओटीटी में जियो सिनेमा एप्लीकेशन और वेबसाईट पर मुकाबला लाइव देखा जा सकता है

हालांकि, अब टीम इंडिया को इस हार से भी बड़ा झटका लगा है दरअसल दूसरे टेस्ट में स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और उप कप्तान केएल राहुल नहीं खेलेंगे पहले टेस्ट के दौरान जडेजा जब रन आउट हुए थे तो वापस पवेलियन लौटते वक्त वह दर्द में नज़र आ रहे थे जडेजा को हैम्सट्रिंग इंजरी, जबकि राहुल को क्वाड्रिशेप्स इंजरी है बीसीसीआई ने बताया कि मेडिकल टीम दोनों की निगरानी कर रही है इसी के साथ चयनसमिति ने इन दोनों के रिप्लेसमेंट के तौर पर तीन खिलाड़ियों को टीम में एंट्री हुई है बल्लेबाज सरफराज खान, सौरभ कुमार और वॉशिंगटन सुंदर को भारतीय स्क्वॉड में शामिल किया गया है सुंदर इंग्लैंड लायंस के खिलाफ भारत-ए टीम का हिस्सा थे

यानी की टीम इंडिया के दो सबसे बड़े हथियार अब टेस्ट क्रिकेट से बाहर हो चुके हैं यह सबसे बड़ा झटका है क्योंकि इन दोनों ही खिलाड़ियों ने पिछले मुकाबले में लाजवाब प्रदर्शन किया जहां केएल राहुल ने 86 रन बनाए थे तो रविंद्र जडेजा ने पांच विकेट लेने के साथ-साथ 87 रनों की बहुमूल्य पारी खेली थी यानी कि अब उनका बाहर होना भारतीय टीम की ताकत आधी कर गया है

इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया-

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), आवेश खान, रजत पाटीदार, सरफराज खान, वाशिंगटन सुंदर और सौरभ कुमार.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here