Rishabh pant : बहुत जल्द मैदान पर बैटिंग करते हुए नजर आएँगे ऋषभ पंत, BCCI ने किया बड़ा खुलासा !

0
1558

Rishabh pant : वनडे और T20 में अपना दबदबा कायम करने वाली टीम इंडिया ने सोचा था कि पहले टेस्ट मैच में अफ्रीका को हराना बहुत आसान होगा भारतीय खिलाड़ियों का कॉन्फिडेंस सातवे आसमान पर था लेकिन अफ्रीकी टीम ने तो सेंचूरियन के मैदान पर हमें पारी और 32 रनो से इतनी शर्मनाक हार का स्वाद चखाया कि इस दर्द को भूल पाना नामुमकिन जैसा है . भारत तीसरे दिन का खेल खत्म होने से पहले ही पारी के अंतर से हार गया .

अब भारतीय टीम का दूसरा टेस्ट मैच केपटाउन के न्यूलैंड्स में खेला जाएगा.केपटाउन के इस मैदान पर टीम इंडिया का रिकॉर्ड बेहद खराब रहा है. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच केपटाउन के न्यूलैंड्स स्टेडियम में कुल 6 मैच खेले गए हैं . जिनमें से भारतीय टीम को एक भी मैच में जीत हासिल नहीं हुई केपटाउन में सातवां मैच 3 जनवरी से 7 जनवरी के बीच में खेला जाएगा.अब देखना होगा कि टीम इंडिया इस मैदान पर अपना पहला टेस्ट मैच जीत पाती है या नहीं?

दूसरे टेस्ट मैच में हमारे पास मौका है अपनी बेज्जती का बदला लेने और उनसे हिसाब किताब चुकता करने का और बीसीसीआई से लेकर टीम इंडिया खुद कप्तान रोहित इसमें कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं तभी तो रातों-रात ऋषभ पंत की टीम इंडिया में वापसी कराई जा रही है .गाबा के शेर ऋषभ पंत जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया में पहली बार भारत को टेस्ट सीरीज जिताई थी और 1 साल के लंबे इंतजार के बाद अब वह दोबारा से भारतीय टीम में एंट्री करने वाले हैं ऐसे में उनके आ जाने से उनके फैंस का जोश तो सातमें आसमान पर है.

फैंस चाहते हैं कि टेस्ट क्रिकेट के इस सरताज की दोबारा से टीम इंडिया में एंट्री कराई जाए ताकि दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम जीत हासिल कर सके.भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत चोट के चलते दिसंबर 2022 से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. बता दें कि ऋषभ पंत का साल 2022 दिसंबर के महीने में कार एक्सीडेंट हो गया था, जिसमें उन्हें काफी गंभीर चोट आई थी लेकिन अब ऋषभ पंत टीम इंडिया में वापसी करने के लिए काफी मेहनत की है.

हालांकि साउथ अफ्रीका के खिलाफ तो उन्हें मौका नहीं मिल पाएगा लेकिन सीरीज के बाद टीम को 11 जनवरी से 3 टी20 मैचों की सीरीज अफगानिस्तान के साथ खेलना है जबकि इसके बाद टीम इंडिया को 25 जनवरी से घर पर इंग्लैंड के साथ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है .

इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान बहुत जल्द किया जा सकता है वहीं, इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में ऋषभ पंत की वापसी हो सकती है .ऐसा माना जा रहा है कि, ऋषभ पंत की इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया में वापसी हो सकती है और वह भारतीय टीम के लिए एक बार फिर से खेलते हुए नजर आएंगे .यह सभी के लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी है .

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here