IND vs SA 2nd Test: कोच राहुल द्रविड़ ने चुनी दूसरे टेस्ट के लिए खूंखार प्लेइंग 11, जाने किसे मिला मौका कौन हुआ बाहर

0
1521

IND vs SA 2nd Test:वनडे और T20 में अपना दबदबा कायम करने वाली टीम इंडिया ने सोचा था कि पहले टेस्ट मैच में अफ्रीका को हराना बहुत आसान होगा भारतीय खिलाड़ियों का कॉन्फिडेंस सातवे आसमान पर था लेकिन अफ्रीकी टीम ने तो सेंचूरियन के मैदान पर भारत के घमंड को पैरों तले कुचल कर रख दिया हमें पारी और 32 रनो से इतनी शर्मनाक हार का स्वाद चखाया कि इस दर्द को भूल पाना नामुमकिन जैसा है

जी हां दोस्तों भारतीय टीम तो राहुल के शतक के बावजूद केवल 245 रनों पर ही ढेर हो गई थी तो फिर अफ्रीकी टीम ने दूसरी पारी में 408 रन बना दिए हम पर 163 रनों की लीड उन्होंने बना ली थी भारतीय टीम अभी से मैच में बहुत पीछे थी हालांकि हम अभी भी जीत सकते थे ऐसी उम्मीद सभी ने की थी लेकिन फिर अफ्रीकी गेंदबाजों ने ऐसा तहलका मचाया कि भारत के पूरे बल्लेबाजी क्रम को तबाह और बर्बाद कर दिया केवल किंग कोहली ही 76 रनों तक पहुंच पाए उनके अलावा कोई खिलाड़ी तो 30 रनों का आंकड़ा भी नहीं छु पाया नतीजा हुआ की पूरी की पूरी टीम इंडिया केवल 131 रनों पर ढेर हो गई और अफ्रीका ने हमें बुरी तरीके से पारी और 32 रनो से हराकर दुनिया में कहीं मुंह दिखाने लायक नहीं छोड़ा

इसी के साथ उन्होंने 2 मैचो की टेस्ट सीरीज में भी एक जीरों से बढ़त बना ली यानि कि अब हम टेस्ट सीरीज तो नहीं जीत सकते हैं यह सबसे बुरी खबर है लेकिन दूसरे टेस्ट मैच में हमारे पास मौका है अपनी बेज्जती का बदला लेने और उनसे हिसाब किताब चुकता करने का और बीसीसीआई से लेकर टीम इंडिया खुद कप्तान रोहित इसमें कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं यहां तक की अब खुद टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने भारत की प्लेइंग 11 में कई बड़े बदलाव कर दिए हैं

जहां उन्होंने इस दूसरे टेस्ट मैच में पारी की शुरुआत करने की जिम्मेदारी कप्तान रोहित शर्मा के साथ टीम इंडिया के प्रिंस शुभ मन गिल पर सौंपी है यह दोनों ओपनर खिलाड़ी अफ्रीका की धरती पर तबाही मचाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं और पिछले मैच की कड़वी यादो को भुलाकर इस मुकाबले में वह दोनों टीम इंडिया को वर्ल्ड कप की तरह ही जबरदस्त शुरुआत दिलाना चाहेंगे वही द्रविड ने नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने के लिए किंग कोहली को टीम में रखा है जो पिछले मुकाबले में अधूरे छोड़े गए काम को पूरा करने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं ऐसा भरोसा द्रविड को भी उन पर है तभी तो पूरा हिंदुस्तान कोहली से उम्मीदें लगाए बैठा है

वही नंबर चार की जगह संभालने के लिए एक बार फिर श्रेयस अय्यर राहुल देवेश की पहली पसंद है अभी भी उन पर कोच को बहुत भरोसा है ऐसे में अब अय्यर के पास भी अपनी काबिलियत दिखाने का बहुत बड़ा मौका है वही नंबर पांच पर बल्लेबाजी करने के लिए मैनेजमेंट और द्रविड ने पिछले मैच के शतक वीर विकेट कीपर बल्लेबाज केएल राहुल को रखा है और पिछले मुकाबले में जैसे उन्होंने जलवा दिखाया था इस बार भी उसी प्रकार की परफॉर्मेंस की उम्मीद पूरा देश कर रहा है

उनके बाद नंबर छह के पायदान पर एक बार फिर सादुल ठाकुर राहुल द्रविड की पहली पसंद है जो गेंद वाजी से लेकर बल्लेबाजी में भी किसी भी पल मुकाबले को पलट सकते हैं ऐसे में उनका जादू देखने के लिए दूसरे टेस्ट मैच में हर कोई बेकरार है तो वहीं अब आती है बारी ऑल राउंड डिपार्टमेंट की जहां द्रविड ने रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन को टीम में रखा है यह दोनों एक्सपीरियंस गेंदबाज बडे बडे बल्लेबाजों की धज्जियां उड़ा देते हैं इनकी फिरकी के आगे सभी टीमे घुटने टेक देती हैं इसलिए दोनों स्पिनरों पर सबसे अधिक भरोसा द्रविड ने जताया है जहां पिछले मुकाबले को मिस करने वाले रवींद्र जडेजा जरूर इस मैच में इंपैक्ट डालने की पूरी कोशिश करेंगे

अब आती है बारी पेश डिपार्टमेंट की तो पिछले मुकाबले में खराब प्रदर्शन करने वाले प्रसिद्ध कृष्णा को अपनी जगह गवानी पड़ी जहां अब जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज का साथ निभाने के लिए द्रविड के सबसे भरोसेमंद नए हथियार मुकेश कुमार की टीम इंडिया में वापसी हो चुकी है जहां इन तीनों तेज गेंदबाजों की टिकडी वर्ल्ड कप की तरह ही अब दूसरे टेस्ट मैच में भी अफ्रीका की धज्जिया उड़ाने के लिए बेकरार है जी हां दोस्तों प्लेइंग इलेवन तो बेहद खतरनाक नजर आ रही है हर एक खिलाड़ी अपने आप में चैंपियन है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here