T20 World: क्या दोबारा रोहित शर्मा बनेंगे T20 World cup में कप्तान, जानें क्या होगी भारत कि प्लेइंग 11

0
385

T20 World: वनडे विश्व कप के फाइनल मैच में मिली हार के बाद करोड़ों हिंदुस्तानियों का दिल टूट गया था. लेकिन हर किसी को आईपीएल का बुखार चढ़ा हुआ इसी बीच हमने ऑस्ट्रेलिया को पांच मैचो की T20 सीरीज में चार एक से परास्त किया. तो साउथ अफ्रीका की धरती पर भी हमारे खिलाड़ियों ने T20 और वनडे सीरीज में परचम लहरा दिया जनवरी में भारतीय टीम को अफगानिस्तान के खिलाफ टीम T20 मैचो की सीरीज भी खेलनी है. उसके बाद तो दो महीनो के लिए पूरी दुनिया भर के खिलाड़ी हिंदुस्तान में आईपीएल का हिस्सा बनने के लिए आएंगे लेकिन शायद पूरी दुनिया को यह अंदाजा नहीं है. कि BCCI और भारतीय टीम ने अभी से T20 वर्ल्ड कप की तैयारी को शुरू कर दिया है.

तो वही फैंस के लिए सबसे बड़ा झटका तो यह है कि हो सकता है सभी के चहेते टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ी जैसे रोहित और कोहली को T20 वर्ल्ड कप के लिए ना चुना जाए क्योंकि उनकी फिटनेस और फॉर्म T20 की टीम में होने का हकदार नहीं उन्हें नहीं बनाती है आपको बता दें 2024 का T20 विश्व कप वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाला है इस बार इस टूर्नामेंट में 20 टीम में खेलने वाली है और यह टूर्नामेंट 4 जून से 30 जून तक खेला जाएगा.

यानी जबरदस्त टूर्नामेंट होने वाला है. सभी टीम एक दूसरे को कांटे की टक्कर देगी इन सभी चीजों को मद्दे नजर रखते हुए भारत के सभी खिलाड़ी जी जान लगाने के लिए तैयार हैं. हालांकि सभी ने सोचा था कि कप्तान रोहित जो भारत वर्ल्ड कप नहीं जीत पाए थे. वह T20 वर्ल्ड कप में अपनी कसर पूरी करेंगे लेकिन अब उनके फैंस को 440 वोल्ट का झटका देते हुए ऐसी खबरें निकाल कर आई है कि उन्हें बीसीसीआई भारतीय टीम की कमान नहीं सौंपने वाली है.

जैसा कि आप जानते हैं रोहित की फॉर्म बेहद खराब है. तो वही उनकी कप्तानी में भारतीय टीम अफ्रीका के खिलाफ पहला टेस्ट मैच पारी और 32 रनों के विशाल काय अंतर से हारी ऐसे में अब उनका T20 में जगह बनाना नामुमकिन है. और विराट कोहली को तो पहले ही चयनकर्ताओं ने T20 टीम से अलग कर दिया था यानी कि अब पूरी तरीके से युवा सितारे हमें T20 वर्ल्ड कप में भारत की कमान संभालते हुए नजर आएंगे. जहां टीम इंडिया का कप्तान हार्दिक पांड्या को बनाया जाएगा तो वहीं कई बड़े-बड़े T20 के मैच विनर खिलाड़ियों को इस वर्ल्ड कप में मौका मिलने वाला है.

वर्ल्ड कप के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन क्या होने वाली है. तो जहां ओपनिंग क्रम में हमें बाएं हाथ के धाकड़ बल्लेबाजी यशस्वी जायसवाल के साथ शुभ्मन गिल की जोड़ी नजर आएगी टीम इंडिया की प्रिंस के नाम से मशहूर गिल की हालिया फॉर्म उतनी ठीक नहीं है. लेकिन यह खिलाड़ी क्या करने में माहिर है. सभी ने देख रखा है. तो वहीं जायसवाल T20 स्पेशलिस्ट है. ऐसे में इन दोनों के कंधों पर भारतीय टीम को धाकड शुरुआत दिलाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

नंबर 3 के पायदान पर हमें T20 के नंबर वन बल्लेबाज सूर्य कुमार यादव नजर आएंगे जिनका नाम ही गेंदबाजों के पसीने छुड़ाने के लिए काफी है. उनका नाम पहचान का मोहताज नहीं है ऐसे में सूर्य के कंधों पर इस बार भारत को वर्ल्ड चैंपियन बनाने की बहुत बड़ी जिम्मेदारी रखी गई है नंबर चार के पायदान पर तिलक वर्मा को अपना जलवा दिखाने का मौका मिला है. यह खिलाड़ी युवराज सिंह और सुरेश रैना का मिश्रण माना जाता है. और उन्हीं की तरह ही मध्यक्रम को संभालने की जिम्मेदारी भी वर्ल्ड कप में इन पर रहने वाली है. तो वही नंबर पांच के पायदान पर भारतीय टीम में वापसी हुई है. गाबा के शेर ऋषभ पंत की जो लंबे समय बाद भारतीय टीम के लिए कोई मैच खेलेंगे और T20 वर्ल्ड कप में यह खिलाड़ी सबसे बड़ी भूमिका में हमें नजर आने वाला है.

नंबर 6 के पायदान पर T20 के बेताज बादशाह रिंकू सिंह हमें गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए नजर आएंगे जिन्होंने अपनी काबिलियत से सभी का दिल जीता है ऐसे में वर्ल्ड कप के लिए उनकी जगह निश्चित हो चुकी है तो वही ऑलराउंड डिपार्टमेंट की कमान सौंपी जाएगी कप्तान हार्दिक पांड्या के कंधों पर जो न केवल टीम के कप्तान है बल्कि अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी से भी अकेले ही भारतीय टीम को वह मुश्किल परिस्थितियों से निकलकर वर्ल्ड चैंपियन बनाने मैं अहम भूमिका निभाते हुए नजर आने वाले हैं.

उनके साथ-साथ स्पिन डिपार्टमेंट की कमान रवि बिश्नोई और कुलदीप यादव के कंधों पर रहने वाली. है तो वहीं पेश डिपार्टमेंट में अपना जलवा दिखाने के लिए जसप्रीत बुमराह के साथ-साथ अर्शदीप सिंह की जोड़ी पर चयन कर्ताओं ने भरोसा जताया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here