चाईनामैन ने तोड़ा चहल का रिकॉर्ड

0
1642

भारतीय टीम के स्टार बॉलर कुलदीप यादव ने यजुवेंद्र चहल के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में चहल की जगह कुलदीप को जगह मिली जिसका भरपूर फायदा उठाया है कुलदीप यादव ने। चाइना मैन के शानदार प्रदर्शन के आगे श्री लंका घुटने टेकते हुई नज़र आयी। आखिर कौन सा रिकॉर्ड तोड़ा है कुलदीप यादव ने जानने के लिए पढ़ें ये रिपोर्ट।

2023 की शुरुआत इंडियन टीम के लिए बेहद ख़ास रही है क्यों कि पहले श्रीलंका से टी 20 सीरीज को जीतकर अपने नाम किया और अब वनडे सीरीज के पहले ही मैच पर भी जीत की मोहर लगा चुकी है। पहले मैच में रोहित शर्मा, शुभमन गिल और विराट कोहली की शानदार बैटिंग की बदौलत इंडिया ने श्रीलंका को 373 रनों का विशाल टारगेट दिया तो वहीं उमरान मलिक की लाजवाब गेंदबाज़ी ने श्री लंका के जीत के इरादे को तोड़ दिया।

कुलदीप यादव पहले वनडे मैच का हिस्सा नहीं थे क्यों कि उस मैच में चहल को खिलाकर उनसे शानदार प्रदर्शन की उम्मीद जताई जा रही थी। मगर चहल की गेंदबाज़ी का कोई खास कमाल देखने को नहीं मिला। इसलिए कप्तान रोहित शर्मा ने दूसरे वनडे मैच में चहल की जगह कुलदीप यादव को टीम में शामिल किया और कुलदीप ने अपनी शानदार गेंदबाज़ी से 3 विकेट लेकर सभी का दिल जीत लिया। कुलदीप यादव ने 3 विकेट लेकर युजवेंद्र चहल के 119 विकेट के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। दरअसल इस मैच से पहले चहल और कुलदीप दोनों के खाते में 119 विकेट थे मगर कुलदीप अब इन 3 विकेट के बाद 122 पर पहुँच गए हैं।

कुलदीप यादव ने 2017 में टेस्ट क्रिकेट से अपने करियर का आगाज़ किया था मगर 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे में करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी की थी। क्योंकि कुलदीप ने अपने करियर में पहली बार पांच से ज़्यादा अधिक विकेट चटकाकर सभी को चौंका दिया। उन्होंने 25 रन देकर छह विकेट हासिल किए थे, इसके साथ ही कुलदीप ने वनडे इंटरनेशनल में बाएं हाथ के स्पिनर के तौर पर 25 रन में छह विकेट लेकर सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। क्योंकि इससे पहले यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के ब्रैड हॉग के नाम था। उन्होंने 2005 में वेस्टइंडीज के खिलाफ मेलबर्न में 32 रन देकर 5 विकेट चटकाए थे।

कुलदीप यादव ने 2020 में वनडे इंटरनेशनल में अपने 100 विकेट का आंकड़ा पूरा किया| जिसके साथ ही वह भारत के लिए सबसे तेज 100 वनडे इंटरनेशनल विकेट लेने के मामले में तीसरे नंबर पर आ गए थे। उन्होंने 58 मैच खेलकर वनडे इंटरनेशनल में अपने 100 विकेट पूरे किए हैं। मगर इस दूसरे मैच में चाइना मैन ने श्री लंका के महत्वपूर्ण विकेट लेकर फिर से सभी को अपनी गेंदबाज़ी का दीवाना बना दिया है। कुलदीप यादव के इस प्रदर्शन को देखकर लगता है उन्हें इंडिया के आगामी मैचों में भी शामिल किया जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here