IPL 2024 Points Table: लखनऊ की जीत से बदल गई पॉइंट्स टेबल की तस्वीर, जानें Punjab को कितना नुकसान; टॉप पर कौन?

0
17

IPL 2024 Points Table: लखनऊ के इकाना स्टेडियम में लखनऊ और पंजाब के बीच एक ऐसा कांटे का मुकाबला हुआ जिसमें रोमांच ने तो अपनी सारी हदों को तोड़ दिया पहले लखनऊ ने अपनी धाकड़ बल्लेबाजी से 199 रन बनाए तो गब्बर की तूफानी बल्लेबाजी से पंजाब ने इसे लगभग चेस ही कर लिया था 101 रनों की पार्टनर सिप धवन और बैरेस्टों के बीच हुई थी लखनऊ की जीत निश्चित हो चुकी थी लेकिन तभी गेंदबाजी लेकर आए डेब्युटेंट मयंक यादव ने अपने तरकश से रफ्तार का ऐसा तीर निकाला की मैच का पूरा रुख पलट दिया एक के बाद एक 155 किलोमीटर की रफ्तार से गेंदबाजी करते हुए कुल तीन विकेट चटकाएं और देखते ही देखते पंजाब के जबड़े से जीत को छीनकर 21 रनों से लखनऊ को चैंपियन बना दिया

इस पर भरोसा करना अभी भी थोड़ा मुश्किल है तो वही लखनऊ की इस चमत्कारी जीत ने तो पॉइंट्स टेबल और आईपीएल के पूरे समीकरण को बदल दिया है अंक तालिका के बारे में बात करें तो सबसे नीचे पांच बार की आईपीएल चैंपियन मुंबई की टीम अब आ चुकी है जिसे देखकर दुख होता है जिन्होंने जिन्होंने अभी तक दो मैच खेले हैं और दोनों मैच में हार का सामना किया है जिसके चलते उनके जीरो अंक है और इनका नेट रन रेट नेगेटिव में 0.92 है तो वहीं 9 नंबर पर दिल्ली की टीम मौजूद है जिन्होंने अभी तक दो मैच खेले हैं और दोनों मैच में हार का सामना किया है जिसके चलते इनके जीरो अंक है और इनका नेट रन रेट भी नेगेटिव में 0.528 का रहा है यानी कि इन दोनों को जीत का खाता खोलना भी बाकी है

आठ नंबर पर आईपीएल चैंपियन गुजरात की टीम मौजूद है जिन्होंने अपने दो मैच खेले हैं इस दौरान उन्होंने एक जीत और एक हार का सामना करते हुए दो अंक प्राप्त किए हैं इस दौरान गुजरात का नेट रन रेट नेगेटिव में 1.42 है तो वही सात नंबर पर बेंगलुरु की टीम आ चुकी है जिन्होंने अपने तीन मैच खेले हैं इस दौरान उन्होंने एक जीत और दो हार का सामना करते हुए दो अंक प्राप्त किए हैं जिसके चलते अब इनका रन रेट नेगेटिव में 0.711 है और अभी भी वह आईपीएल चैंपियन बनने की रेस में बरकरार है तो वहीं 6 नंबर पर लखनऊ के हाथों पिटने के बावजूद पंजाब की टीम मौजूद है जिन्होंने अब तक कुल तीन मैच खेले हैं इस बीच उन्होंने एक जीत और दो हार का सामना किया है जिसके चलते उनके फिलहाल में दो अंक मौजूद है इस दौरान पंजाब ने पहले दिल्ली को चार विकेट से हराया और इसके बाद बेंगलुरु के खिलाफ चार विकेट से हार का सामना किया और अब लखनऊ के खिलाफ 21 रन से हार का सामना किया इस दौरान इनका नेट रन रेट नेगेटिव में 0.33 है

तो वहीं पांचवें नंबर पर अब लखनऊ की टीम जगह बना चुकी है और उन्होंने इन पांचो टीमों को पीछे छोड़ दिया है,लखनऊ की टीम ने अभी तक अपने दो मैच खेले हैं इस दौरान उन्होंने एक मैच में जीत और एक मैच में हार का सामना किया जिसके चलते उनके दो अंक हैं जहां पर लखनऊ की टीम ने पहले राजस्थान के खिलाफ 20 रन से हार का सामना किया तो वहीं पंजाब को 21 रन से हरा दिया जिसके चलते इनका नेट रन रेट पॉजिटिव में 0.02 है अब बात करते हैं आईपीएल 2024 की टॉप 4 टीमों की तो चौथे नंबर पर हैदराबाद की टीम मौजूद है जिन्होंने दो मैच खेले हैं इस बीच उन्होंने एक मैच में जीत और एक मैच में हार का सामना किया है जिसके चलते उनके दो अंक हैं इस दौरान इनका नेट रन रेट पॉजिटिव में 0.67 है तो वहीं तीसरे नंबर पर राजस्थान की टीम आ चुकी है जिन्होंने कुल दो मैच खेले हैं इस दौरान उन्होंने दोनों मैच में जीत दर्ज की है जिसके चलते उनके चार अंक हैं और इनका रन रेट पॉजिटिव में 0.80 है

अब बात करें टॉप दो टीमों की तो अब दूसरे नंबर पर कोलकाता की टीम है जिन्होंने दो मैच खेले हैं और दोनों मैच में शानदार जीत हासिल की है इस दौरान कोलकाता की टीम ने पहले हैदराबाद को चार रन से हराया और इसके बाद बेंगलुरु को आज 7 विकेट से हरा दिया जिसके चलते इनका नेट रन रेट पॉजिटिव में 1.04 है तो वहीं सबसे ऊपर महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई की टीम मौजूद है जिन्होंने दो मैच खेले हैं और दोनों मैच में जीत दर्ज की है जिसकी बदौलत उनके चार अंक हैं जहां पर चेन्नई ने पहले बेंगलुरु को 6 विकेट से हराया और इसके बाद गुजरात को 63 रन से हरा दिया इस दौरान इनका नेट रन रेट पॉजिटिव में 1.97 है

यह तो हुई प्वाइंट्स टेबल की बात अब जरा निजी स्टैट्स पर नजर डालें तो ऑरेंज कैप की लिस्ट में सबसे ऊपर विराट कोहली 181 रनों के साथ मौजूद है वहीं दूसरे नंबर पर हेनरिक क्लासेन और तीसरे नंबर पर शिखर धवन मौजूद है इसके अलावा पर्पल कैप में सबसे ऊपर मुस्तफिजुर रहमान सबसे अधिक छह विकेट लेकर मौजूद है और इसके बाद हर्षित राणा और कगिसो रबाडा दूसरे और तीसरे नंबर पर मौजूद है साथ में अब सिक्सर किंग के रूप में हेनरिक क्लासेन सबसे ऊपर है तो वही रियान पराग और अभिषेक शर्मा दूसरे और तीसरे नंबर पर खड़े है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here