IND VS ENG : ना पंत DK,सेमीफाइनल में इस खिलाड़ी को मिलेगा मौक़ा!अकेले दम पर पलट देगा मैच

0
2197

T20 वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल में भारत और इंग्लैंड के बीच 10 तारीख को मुकाबला होना है. इस बड़े और अहम मुकाबले से पहले टीम मैनेजमेंट को एक बड़ा फैसला लेना है. टीम के दोनों विकेटकीपर दिनेश कार्तिक और ऋषभ पंत में से कौन 11 में खेलेगा इसको लेकर अभी भी संशय का माहौल बना हुआ है. जहां कार्तिक की बात करें तो उन्होंने इस टूर्नामेंट में 4 मुकाबले खेले लेकिन कोई खास प्रभाव नहीं छोड़ सके. दूसरी तरफ पंत को केवल एक मौका मिला और उनके बल्ले से भी रन नहीं निकले.

अगर ऋषभ पंत की बात करें तो उन्होंने इस टूर्नामेंट में अपना पहला मुकाबला जिंबाब्वे के खिलाफ खेला जहां नंबर पांच पर बैटिंग करते हुए पंत फ्लॉप रहे और 5 गेंदों में मात्र 3 रन बना सके. ऐसे में अब एक संभावना यह भी बन रही है कि कार्तिक और पंत दोनों को ही प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा जाए.

ऐसा इसलिए क्योंकि रोहित शर्मा एंड कंपनी इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में दीपक हुड्डा को प्लेइंग इलेवन में शामिल करने पर सोच सकती है. हुड्डा ना केवल बल्ले से बल्कि जरूरत पड़ने पर गेंद से भी कारगर साबित हो सकते हैं. ऐसे में अगर हुड्डा को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाता है तो उस केस में टीम के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल विकेटकीपर की भूमिका संभालते हुए नजर आ सकते हैं.

Deepak Hooda of India takes a catch to claim a wicket during the ICC Men's T20 World Cup match between India and Bangladesh at Adelaide Oval on...

राहुल ने न केवल आईपीएल में बल्कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी दस्ताने संभाले हैं. और कई मौकों पर टीम इंडिया के लिए विकेटकीपर की भूमिका निभाई है. बता दे कि टीम इंडिया ने अपने ग्रुप को टॉप करते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश किया है और अब एडिलेड ओवल में 10 नवंबर को इंग्लैंड के खिलाफ भारत का सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here