RAMIJ RAJA : भारत से पंगा लेने पर मिली बड़ी सजा,रमीज राजा को PCB अध्यक्ष पद से किया गया बर्खास्त

0
1127

खराब परफॉर्मेंस और अपने ही घर पर इंग्लैंड के हाथों सूपड़ा साफ करवाने के बाद पीसीबी ने आखिरकार रमीज राजा (Ramiz Raja) को बाहर का रास्ता दिखा दिया है. सिर्फ बयानबाजी और भारत से पंगा लेने के चक्कर में अपनी ही टीम का बेड़ा गर्क करवा बैठे रमीज राजा को अब उनकी कुर्सी से निकाल बाहर फेंका गया है.

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में एक नए अध्यक्ष की घोषणा हुई है. पीसीबी कि सत्ता को पहले भी संभालने वाले नजम सेठी को वापस से पीसीबी की गद्दी सौंप दी गई है. अब रमीज को फायर करने के बाद नजम सेठी पीसीबी के नए अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभालेंगे.

बता दें कि रमीज राजा के कार्यकाल में पाकिस्तान के हालात बद से बदतर होते चले गए. टीम ने इस दौरान यूएई में T20 वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल बुरी तरह हारा, फिर एशिया कप के फाइनल में श्रीलंका से मुंह की खाई. इस बीच पाकिस्तान में ऑस्ट्रेलिया ने टेस्ट सीरीज में उनका सफाया किया फिर वर्ल्ड कप में भी जैसे तैसे करके टीम फाइनल तक पहुंची लेकिन वहां इंग्लैंड ने पाकिस्तान को बुरी तरह मात दी.

अब इंग्लैंड ने ही पाकिस्तान में घुसकर टेस्ट सीरीज में उनका सूपड़ा साफ किया लेकिन रमीज इस दौरान अपने घर के हालातों को ठीक करने के बजाय भारत को एशिया कप और वर्ल्ड कप से बॉयकॉट करने की धमकी देने में लगे रहे. जिसका नतीजा उन्हें उनकी खुद की कुर्सी गंवाकर भुगतनी पड़ी है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here