IND VS BAN : 151 की रफ़्तार से उमरान ने उड़ाए विकेट,शाकिब को भी किया घायल

0
2615

दूसरे वनडे मैच में भारतीय गेंदबाजों ने कहर बरपा रखा हुआ है जहां टॉस जीतकर बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन यह फैसला उन्हीं पर ही भारी पड़ता दिखा जब मोहम्मद सिराज ने उनके दो सबसे बड़े विकेट पावरप्ले के भीतर ही चटका दिए थे लेकिन आज बांग्लादेश के लिए बुरा सपना बनकर आए रफ्तार के बेताज बादशाह उमरान मलिक.

उमरान मलिक पारी के 12वें ओवर में गेंदबाजी करने आते हैं अपनी दूसरी ही गेंद इतनी खतरनाक थी कि वह सीधा शाकिब अल हसन के कंधे पर जाकर लगती है उस पर वह पूरी तरह से अचंभित रह जाते हैं और अपनी जगह पर बैठ जाते हैं ऐसा लगा था कि साकिब चोटिल हो गए हालांकि बहुत जल्द बल्लेबाजी के लिए उतर गए दोस्तों उमरान की तूफानी रफ्तार के आगे शाकिब अल हसन के होश उड़े हुए थे वह किसी तरह अपने शरीर को बचाते हुए दिख रहे थे इस ओवर में कई बार गेंद उनके उनके शरीर पर लगी तो बल्ले का तो गेंद से मेल मिलाप भी नहीं हो पा रहा था.

ओवर की अंतिम गेंद पर कुछ ऐसा हुआ जिसने पूरे स्टेडियम का दिल दहला दिया जी हां आप को बता दे उमरान मलिक की 150 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से जानलेवा बाउंसर सीधा शाकिब अल हसन के हेलमेट पर जाकर लगी वह बल्लेबाज तो सहम गया था और वहीं पर गिरने वाला था हालांकि ऐसा कुछ हुआ नहीं लेकिन उनकी हालत खराब लग रही थी आनन फानन में फिजियो को मैदान पर आना पड़ा सभी भारतीय खिलाड़ियों ने शाकिब अल हसन के पास जाकर उनका हाल पूछा हर कोई हैरान था सब की बोलती बंद थी पर दोस्तों बहुत जल्द सभी की जान में जान आई क्योंकि साकिब ने दोबारा बल्लेबाजी करनी शुरू कर दी तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली.

उमरान का कहर यही थमा नहीं और अगले ओवर में उन्होंने पहली ही गेंद इतनी खतरनाक डाली की शानतो कुछ समझ पाते उसके पहले ही गेंद ने विकेट उडा दिए थे.

जी हां उमरान ने 151 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से संतों को क्लीन बोल्ड कर बांग्लादेश की हालत खराब कर दी महज 52 रनों पर बांग्लादेश के 3 सबसे बड़े बल्लेबाज पवेलियन लौट गए थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here