T20 WORLD CUP : इस महान विकेटकीपर ने की भविष्यवणी,T 20 वर्ल्डकप में इस टीम को बताया विजेता

0
1765

ऑस्ट्रेलिया में अगले महीने से टी-20 विश्व कप की शुरुआत होने जा रही है.जिसके लिए हर एक क्रिकेट प्रशंसक बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहा है।आगामी विश्व कप के लिए कई क्रिकेट पंडितों ने अपनी भविष्यवाणियां की है लेकिन अब एक ऐसी भविष्यवाणी निकल कर आ रही है जिसे सुनकर हर किसी के होश उड़ गए…

भारत के पूर्व विकेटकीपर महान ने एक न्यूज चैनल से बातचीत में बताया है कि – “इस साल होने वाले पुरुष टी20 वर्ल्ड कप को जीतने की सबसे प्रबल दावेदार ऑस्ट्रेलियाई टीम है.कंगारुओं ने दुबई में खेले गए फाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर 2021 में अपना पहला खिताब हासिल किया था,जिसके बाद अपनी सरजमीं पर होने वाले इस विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया डिफेंडिंग चैंपियन के रूप में उतरने वाली है.”

एरोन एरोन फिंच की अगुवाई वाली टीम को सबा करीम के साथ-साथ कई अन्य दिग्गजों का समर्थन प्राप्त है जो ऐसा सोचते हैं कि इस वर्ल्ड कप पर ऑस्ट्रेलियाई टीम अपना कब्जा जमाने वाली है . करीम ने स्पोर्ट्स 18 के शो स्पोर्ट्स ओवर द टॉप के हवाले से कहा, ‘मुझे लगता है कि वे एक मजबूत पक्ष वाली टीम है. टीम में कई खिलाड़ी ऐसे हैं, जो सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग में अपना योगदान देते हैं.’

Will Play All 3 Formats': Saba Karim Names Player Who Can Be Future India Captain | Cricket News

यूएई में 2021 में टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम से लेग स्पिनर मिशेल स्वेप्सन के स्थान पर फिनिशर टिम डेविड को लाकर एक अहम बदलाव किया गया है. ऑस्ट्रेलियाई पिचों में ज्यादा स्पिन गेंदबाजी विकल्पों की आवश्यकता नहीं होती है. करीम ने आगे कहा, ” बडे मैदान में आपको कुछ पावर हिटर्स की जरूरत होती है, इसलिए वे इन फॉर्मेट वाले खिलाड़ियों को साइड में रखते हैं, जहां उनके पास टिम डेविड और ग्लेन मैक्सवेल हैं ” इसके अलावा भी आस्ट्रेलियाई टीम के पास कप्तान एरोन फिंच, मैथ्यू वेड और जोश इंग्लिश के साथ साथ मिचेल स्टार्क और पेट कमिंस जैसे गेंद के अच्छे स्ट्राइकर पर मौजूद है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here