AUS VS SA : 18 गेंदों में 56 रन, आलोचकों के मुँह पर वार्नर का करारा तमाचा,दोहरा शतक बना मचाई सनसनी

0
1718

ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने बॉक्सिंग डे टेस्ट में दोहरा शतक लगाकर रच दिया इतिहास. दोहरा शतक लगाने के बाद डेविड वॉर्नर को लगी बड़ी चोट.

ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के दूसरे दिन डेविड वॉर्नर का अलग अंदाज देखने को मिला. ऑस्ट्रेलिया की टीम के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने अपना दोहरा शतक लगा दिया. परंतु इस पारी के दौरान डेविड वॉर्नर को चोट भी लग गई. दरअसल लूंगी नगिडी के द्वारा फेंका गया 77 वा ओवर रोमांचक हो गया. इस ओवर की अंतिम गेंद पर चौका लगाने के साथ डेविड वॉर्नर ने अपना 200 रन का आंकड़ा 254 गेंदों पर पूरा कर लिया. डेविड वॉर्नर ने दोहरा शतक लगाने के साथ जश्न बनाकर अपने आप को चोटिल कर लिया.

जैसे ही डेविड वॉर्नर ने दोहरा शतक जमाया वैसे ही वो अपने घुटनों पर बैठ गए और पूरी खुशी में अपनी मुट्ठी को पंप करते हुए सेलिब्रिट किया। इस दौरान डेविड वॉर्नर अपने चिर-परिचित अंदाज में हवा में उछलकर जश्न मनाने की जैसे कोशिश करते हुए हैं दिखाई दिए वैसे ही उनका दर्द और ज्यादा बढ़ जाता है। पैरों में डेविड वॉर्नर ऐंठन महसूस करते हैं और उनसे अब एक कदम भी नहीं रखा जाता है.

मेडिकल हेल्प के आने से पहले ही डेविड वॉर्नर अपने दोहरे शतक को जमकर सेलिब्रेट करते हैं। हालांकि, दोहरे शतक के ठीक बाद उन्हें रिटायर्ड हर्ट होकर पवेलियन से बाहर जाना पड़ता है। डेविड वॉर्नर के इस दोहरे शतक को उनके टीममेट के अलावा स्टैंड में बैठा उनका परिवार भी सेलिब्रेट कर रहा था. डेविड वॉर्नर क्या यह 100वा टेस्ट मैच था. दरअसल डेविड वॉर्नर 254 गेंदों का सामना करते हुए 200 रन की नाबाद पारी खेली. इस बीच उन्होंने 16 चौके और 2 छक्के लगाए. अपने 100वे मैच में दोहरा शतक लगाने वाले वॉर्नर ऑस्ट्रेलिया के पहले बल्लेबाज बने.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here