IND vs ENG: दूसरे टेस्ट मैच से पहले ही रोहित शर्मा के खौफ में पूरा इंग्लैंड, डराने वाले हैं भारतीय कप्तान के आकड़े

0
198

IND vs ENG: भारतीय टीम को हैदराबाद टेस्ट में हार का सामना करना पड़ा इंग्लैंड ने टीम इंडिया को 28 रनों से हरा दिया इस तरह बेन स्टोक्स की टीम 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है जिसके बाद भारत-इंग्लैंड सीरीज का दूसरा टेस्ट 2 फरवरी से खेला जाएगा दोनों टीमें विशाखापत्तनम में आमने-सामने होगी रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया विशाखापत्तनम में सीरीज बराबर करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी हालांकि, रवीन्द्र जडेजा, विराट कोहली और केएल राहुल जैसे प्लेयर टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं होंगे, लेकिन इसके बावजूद अंग्रेजों के लिए अच्छी खबर नहीं है

दरअसल, विशाखापत्तनम में रोहित शर्मा अंग्रेजों के लिए आफत बनने वाले हैं आंकड़ें बताते हैं कि इस मैदान पर रोहित शर्मा का बल्ला खूब चला है खासकर, पिछले 4 मैचों में रोहित शर्मा ने विपक्षी गेंदबाजों की जमकर धुनाई की है उम्मीद है कि रोहित शर्मा मुकाबले में कमाल कर सकते हैं आखिरी बार जब वह इस मैदान पर बल्लेबाजी करने उतरे थे तो उन्होंने एक टेस्ट मैच में 300 रन ठोक डाले थे जी हां साउथ अफ्रीका के खिलाफ साल 2019 में हुए एक टेस्ट मैच में रोहित शर्मा ने 300 रन बनाए थे यह मैच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल का भी हिस्सा था..

मैच की पहली पारी में रोहित के बल्ले से 244 गेंदों पर 176 रनों की पारी निकली थी फिर दूसरी पारी में उन्होंने 149 गेंद पर 127 रन बनाए थे इस तरह उन्होंने एक ही टेस्ट में 300 रन ठोक डाले थे दोनों पारियों को मिलकर रोहित ने 13 छक्के मारे थे यह एक टेस्ट में सबसे ज्यादा छक्के का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी है रोहित शर्मा को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड भी दिया गया था रोहित की इस शानदार पारी के दम पर भारत ने इस मुकाबले को 207 रन के बड़े अंतर से जीता था

इतना ही नहीं रोहित शर्मा ने इस मैदान पर आखिरी चार पारियों में तीन शतक लगाए हैं दो पारी इसमें वनडे की है ..2019 में रोहित ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 159 रनों की पारी खेली थी इस मैच में रोहित के बल्ले से 22 बाउंड्री निकली थी सबसे खास बात तो यह है कि इस मैदान पर पिछली चार पारियों में रोहित सिर्फ एक बार फेल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रहे पिछले साल की शुरुआत में यहां हुए वनडे मैच में वह 15 गेंद पर 13 रन बनाकर आउट हो गए थे ऐसे में कप्तान रोहित के लिए यह टेस्ट मैच एक सुनहरा मौका है अपने बल्ले से इतिहास रचने का

यह इस मैच में और भी इंपॉर्टेंट इसलिए भी हो जाता है क्योंकि भारतीय बल्लेबाजी लाइनअप में रोहित शर्मा सबसे अनुभवी है रोहित ने भी करीब 10 साल के टेस्ट करियर में 55 ही मैच खेले हैं यानी भारतीय टीम एक अनुभवहीन बैटिंग के साथ इस मैच में उतरेगी शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर फॉर्म में भी नहीं हैं ऐसे में कप्तान पर सबसे ज्यादा जिम्मेदारी रहने वाली है हालांकि रोहित मौजूदा समय में उतने अच्छे फॉर्म में नहीं हैं इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली और दूसरी इनिंग में उन्होंने टीम को शानदार शुरुआत दिलाई लेकिन वह पारी को ज्यादा लंबा नहीं चला सके पहली इनिंग में रोहित के बल्ले से 25 और दूसरी इनिंग में 39 रन निकले थे अब देखना दिलचस्प होगा कि वे 2019 वाला कारनामा एक बार फिर दोहरा पाते हैं या नहीं

क्योंकि यदि रोहित का बल्ला फ्लॉप हुआ तो टीम इंडिया को हार से शायद कोई नहीं बचा पाएगा वहीं दूसरे तरफ यदि रोहित का बल्ला गरजता है तो अंग्रेजों को रोहित के कहर से कोई भी नहीं बचा सकता है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here