IPL 2023: कोलकाता को फिर मिला धोखा, नंबर 1 ऑलराउंडर ने किया आईपीएल खेलने से इंकार

0
321

कोलकाता नाइट राइडर्स के महान ऑलराउंडर ने दिया बीच आईपीएल में अपनी फ्रेंचाइजी को धोखा. इस खिलाड़ी के नाम है कई बड़े रिकॉर्ड.

आईपीएल 2023 बेहतरीन तरीके से आगे की तरफ बढ़ रहा है. इस बीच पहले राउंड के सभी मुकाबले पूरे हो चुके हैं. सभी टीम अपना दूसरा मुकाबला खेलने में लगी हुई थी. इसी दौरान महान ऑलराउंडर ने अपनी फ्रेंचाइजी को धोखा दे दिया. आपको बता दें ऑलराउंडर और कोई नहीं बल्कि बांग्लादेश के महान ऑलराउंडर शाकिब अल हसन है जो कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से खेलते हैं.

शाकिब अल हसन कोलकाता के लिए सबसे महत्वपूर्ण ऑलराउंडर हैं. यहां पर शाकिब अल हसन बांग्लादेश की टीम के लिए आयरलैंड के खिलाफ सीरीज खेल रहे हैं. परंतु 10 अप्रैल से कोलकाता की टीम के साथ जुड़ने का फैसला शाकिब अल हसन ने किया था. लेकिन इसी बीच उन्होंने कोलकाता की टीम को धोखा दे दिया और कोलकाता की टीम की तरफ से खेलने के लिए मना करते हुए इस बार आईपीएल से अपना नाम वापस ले लिया है. इस बीच शाकिब अल हसन ने इंटरनेशनल और व्यक्तिगत कारणों को मुद्दा बनाया है.

आईपीएल में KKR में शामिल है 2 बांग्लादेशी

बता दें कोलकाता के लिए बांग्लादेश की तरफ से दो खिलाड़ी खेलते हैं. शाकिब अल हसन ने अपना नाम वापस ले लिया है, वही लिटन दास 10 अप्रैल से कोलकाता की टीम में जुड़ जाएंगे. आपको बता दें शाकिब अल हसन ने कोलकाता को कई महत्वपूर्ण मुकाबले जिताएं. इस दौरान उन्होंने 71 मुकाबले के लिए इस बीच उन्होंने गेंदबाजी के जरिए 63 विकेट लिए, वही बल्लेबाजी करते हुए 793 रन दो अर्धशतक के दम पर बनाये.

इनका ना होना कोलकाता की टीम को बड़ा नुकसान देकर गया है. क्योंकि पहले इनके कप्तान श्रेयस अय्यर पूरे आईपीएल से बाहर हो गए और अब इनके बाहर होने से कोलकाता और भी ज्यादा कमजोर पड़ गयी है. कोलकाता की टीम ने अपना पहला मुकाबला पंजाब टीम के खिलाफ खेला जहां 7 रन से डकवर्थ लुईस नियम के तहत कोलकाता को हारना पड़ा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here