IPL 2023 Points Table: Csk की जीत से LSG को लगा बड़ा झटका, RCB का हुआ बड़ा फायदा, जानिए क्या है Points Table की तस्वीर

0
201

IPL 2023 Points Table: आईपीएल 2023 में खुला csk का खाता, चेपॉक में चेन्नई को हराना नहीं है आसान, lsg को भी हो गया इसका एहसास, एक हार से लखनऊ को भी मिला है रियल्टी चेक और पॉइंट्स टेबल में भी lsg को लगा है करारा झटका तो आखिर lsg और सीएसके के मुकाबले के बाद किस तरह नजर आ रही है आईपीएल की पॉइंट्स टेबल आइए जानते हैं.

आईपीएल 2023 के पहले मुकाबले में गुजरात के हाथों हार झेलने के बाद सीएसके की 1456 दिनों बाद घर वापसी हो रही थी. चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में एक फुल हाउस क्राउड अपनी टीम को सपोर्ट करने के लिए भारी भरकम तादाद में स्टेडियम पहुंचा था. ऐसे में csk और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पर उम्मीदों का बड़ा दबाव था, लेकिन इससे पहले भी बड़ी-बड़ी टीमें चेन्नई को चेन्नई में हराने के लिए तरसती आई है और कुछ वैसा ही नजारा लखनऊ और चेन्नई के मुकाबले के दौरान भी देखने को मिला.

Lsg ने पहले गेंदबाजी करते हुए सीएसके के खिलाफ 217 रन बोर्ड पर लगवा दिए. हालांकि 218 के जवाब में उन्होंने लड़ाई भरपूर की, लेकिन महेंद्र सिंह धोनी की शानदार कप्तानी और स्पिनर्स के लाजवाब परफॉर्मेंस से पूरे मुकाबले का नक्शा एक झटके में पलट गया.

मोइन अली के सामने lsg ने पूरी तरह घुटने टेक दिए. मिचेल संटनर ने भी किफायती गेंदबाजी की और बाकी गेंदबाजों ने भी अहम मौकों पर विकेट झटके. जिसके चलते lsg 200 का आंकड़ा पार करने के बावजूद सीएसके के स्कोर से 12 रन पीछे रह गई. और हमेशा की तरह चेन्नई सुपर किंग्स का किला भेद पाना दूसरी टीम के लिए टेढ़ी खीर साबित हुई.

चेन्नई का खुला खाता

csk ने चेपॉक पहुंचते ही जीत की रथ पर वापसी की, और आईपीएल 2023 के अंक तालिका में अपना खाता भी खोला. इस शानदार जीत के बाद सीएसके ने 2 मुकाबलों के बाद एक जीत और 2 अंकों के साथ पॉइंट टेबल में ऊपर की तरफ छलांग लगाई है और फिलहाल छठवें नंबर पर मौजूद है. दूसरी तरफ लखनऊ को इस सीजन की पहली हार मिली जिसके चलते lsg की टीम दूसरे से तीसरे पायदान पर खिसक गई है. वही फिलहाल पॉइंट्स टेबल में राजस्थान रॉयल्स पहले पायदान पर विराजमान है.

जबकि मुंबई इंडियंस को अपने घर पर बुरी तरह हराकर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर दूसरे नंबर पर पहुंच गई है. वही डिफेंडिंग चैंपियंस गुजरात टाइटंस चौथे पायदान पर खड़ी है. वही केकेआर को अपने घर पर हराने के बाद पंजाब किंग्स 2 अंकों के साथ पांचवे पायदान पर मौजूद है. इन सबके अलावा कोलकाता नाइट राइडर्स मुंबई इंडियंस दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद का भी खाता खाली है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here