IPL Points Table: दोनों रॉयल्स ने जीत के साथ किया आगाज, तो बदल गई Points Table की तस्वीर, जानिए क्या है अपडेटेड लिस्ट

0
179

IPL Points Table: टाटा आईपीएल 2023 (IPL 2023) के पांच मुकाबले खत्म हो चुके हैं और सभी 10 टीमों ने अपने अभियान की शुरुआत कर दी है. रोचक रविवार के दिन डबल हेडर के पहले एनकाउंटर में हैदराबाद को उन्हीं के घर में राजस्थान रॉयल्स ने कुचल कर रख दिया, बटलर, जायसवाल और संजू सैमसन की तिकड़ी ने ताबड़तोड़ अर्धशतक ठोका, जिसके बाद रॉयल्स ने बोर्ड पर 200 से ऊपर का स्कोर खड़ा किया और फिर इस पहाड़ को चढ़ने में सनराइजर्स पूरी तरह बिखर गई.

जैसे तैसे हैदराबाद ने अपने 20 ओवर खेले लेकिन 8 विकेट पर 131 रनों पर उनकी गाड़ी रुक गई जिसके चलते संजू एंड कंपनी ने 72 रनों के बड़े अंतर से अपना पहला मुकाबला जीतकर सभी को पीछे छोड़ दिया है. टाटा आईपीएल 2023 के पॉइंट्स टेबल में फिलहाल शिखर पर RR है. एक बड़ी जीत हासिल करने के चलते राजस्थान का नेट रन रेट (+3.600) भी मजबूत हो चुका है. कुछ उसी तरह एकतरफा मुकाबलों का सिलसिला शाम वाले मुकाबले में भी जारी रहा.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने चिन्नास्वामी स्टेडियम में दमदार खेल का प्रदर्शन किया, पहले गेंदबाजों ने अपना काम पूरा किया जहां इकलौते तिलक वर्मा को छोड़कर मुंबई इंडियंस के सभी बल्लेबाज आरसीबी के गेंदबाजों के सामने घुटने टेकते नजर आए. किसी तरह अकेले तिलक की पारी ने मुंबई की लाज बचाई. पर कोहली-प्लेसिस की ओपनिंग जोड़ी ने दूसरी पारी में मुंबई इंडियंस के गेंदबाजी लाइन अप के परखच्चे उड़ा कर रख दिए.

172 के लक्ष्य को आरसीबी ने 22 गेंद बाकी रहते मुकाबले को 8 विकेट से अपने नाम किया और अंक तालिका में सीधे तीसरे पायदान पर छलांग भी लगाई है.

LSG, GT, PBKS का भी जीत से खुला खाता

दूसरी तरफ दिल्ली को एक बड़े मार्जिन से हराने के चलते लखनऊ फिलहाल पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर मौजूद है जबकि चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ अपना पहला मुकाबला जीतने के बाद गुजरात टाइटंस चौथे नंबर पर मौजूद है. वही कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ बारिश से प्रभावित मुकाबले में जीत हासिल करने के बाद पंजाब किंग्स टेबल में पांचवें नंबर पर खड़ी है. कोलकाता नाइट राइडर्स सीएसके मुंबई इंडियंस दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद का अभी खाता नहीं खुला है.

हालांकि अभी आईपीएल अपने शुरुआती दिनों में है यहां से अंक तालिका में काफी फेरबदल देखने को मिल सकता है, हारने वाली टीम यहां से वापसी भी करते हुए नजर आ सकती है. ऐसे में टॉप 4 या 5 में मौजूद teams के सामने अपने इसी विजय रथ को जारी रखने की चुनौती होगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here