MI vs RCB: फाफ-विराट के तूफान में उड़ा मुंबई, rcb ने 8 विकेट से रौंदा, चेस-मास्टर कोहली ने दिखाया रौद्र रूप

0
1530

बैंगलोर में आया फाफ और विराट का ऐसा तूफान कि झूम उठे चिन्नास्वामी स्टेडियम में मौजूद सभी फैंस. नहीं बदली मुंबई इंडियंस की कहानी. पांच बार की चैंपियंस ने rcb के सामने टेक दिए घुटने, और बुरी तरह से हारकर मुंबई हुआ है शर्मसार.एकतरफा अंदाज में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने मुंबई इंडियंस को रौंदकर खोला है जीत का खाता. 

रोचक रविवार का दिन एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में मौजूद आरसीबी के सभी फैंस के लिए खुशियों की सौगात लेकर आया. मुंबई इंडियंस के खिलाफ उनकी टीम ने आईपीएल 2023 के अपने पहले मुकाबले में पूरा डोमिनेशन दिखाया. टॉस जीतने से लेकर पूरे मुकाबले में आरसीबी टीम का जलवा रहा, कप्तान फफ डू प्लेसिस ने पहले गेंदबाजी करने के फैसले को पहले 6 ओवरों में ही आरसीबी के तेज गेंदबाजों ने सही साबित कर दिखाया.

पहले 6 ओवर के अंदर मोहम्मद सिराज रिस टोप्ले ने मिलकर ईशान और ग्रीन को सस्ते में निपटाया, जबकि आकाशदीप सिंह ने रोहित शर्मा की संघर्ष भरी पारी का खात्मा किया और केवल 20 रनों के अंदर अंदर मुंबई इंडियंस का टॉप ऑर्डर ढेर हो गया. सूर्यकुमार यादव ने थोड़ी देर विकेट पर टिकने का साहस जरूर दिखाया लेकिन 16 गेंदों में 15 रन बनाकर माइकल ब्रेसवेल ने उन्हें भी पवेलियन भेज दिया और 48 रनों के अंदर मुंबई अपने चार बड़े बल्लेबाजों को गवाकर मझधार में फस चुका था.

तिलक-वडेरा ने संभाली पारी

हालांकि, संकट के समय में मुंबई को दो युवा बल्लेबाजों का सहारा मिला एक जिसने पिछले सीजन एमआई के लिए कई शानदार पारियां खेली थी जबकि दूसरा वह नाम था जो पहली बार आईपीएल का डेब्यू कर रहा था. एन तिलक वर्मा और निहाल वडेरा दो युवा बल्लेबाजों की जोड़ी ने बीच में पांचवें विकेट के लिए 50 रन जोड़कर किसी तरह अपनी टीम को संकट से बाहर निकाला इस बीच तिलक ने अपना अर्धशतक भी पूरा किया जबकि वडेरा ने 13 गेंदों में धमाकेदार अंदाज में चौकों-छक्कों की बरसात करते हुए 21 रन जड़ दिए.

लेकिन, ज्यादा आक्रामक तेवर दिखाने के चक्कर में वडेरा करण शर्मा के शिकार बन गए और 98 रनों पर ही आधी एमआई की टीम डगआउट की शोभा बढ़ाते नजर आई. उम्मीद टीम डेविड से थी लेकिन बाकी सभी बड़े बल्लेबाजों की तरह वह भी युवा तिलक वर्मा को बीच मझधार में छोड़ कर पवेलियन लौट गए.

अकेले लड़े तिलक MI को 170 के पार पहुँचाया

एक तरफ विकेट का सिलसिला जारी था लेकिन दूसरे छोर पर तिलक वर्मा अकेले एमआई के लिए लड़ाई लड़ते रहे. इस युवा बल्लेबाज ने पहले ही मुकाबले में 46 गेंदों में 9 चौके और चार बेहतरीन छक्कों की मदद से नाबाद 84 रनों की पारी खेलकर तिलक ने मुंबई को 171 के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. अंत में मोहम्मद अरशद खान ने भी 9 गेंदों में 15 नाबाद बनाए. आरसीबी के लिए लगभग सभी गेंदबाजों ने विकेट कॉलम में अपना नाम दर्ज किया लेग स्पिनर करण शर्मा ने सर्वाधिक 2 विकेट झटके तो वही बाकी गेंदबाजों ने एक-एक सफलता हासिल की.

विराट-डुप्लेसी ने खेली तूफानी पारी

वैसे 48 पर चार होने के बाद से मुंबई ने शानदार वापसी करते हुए एक लड़ने लायक हो तो खड़ा कर लिया था, लेकिन जिस गेंदबाजी की जरूरत इस मुकाबले में थी वह दूर दूर तक मुंबई इंडियंस के लिए नजर नहीं आया. जेसन बेहरेनडॉर्फ से लेकर जोफ्रा आर्चर दोनों बड़े नाम बिल्कुल फ्लॉप साबित हुए, दूसरी तरफ विराट कोहली और फाफ डू प्लेसिस ने अपनी शानदार बल्लेबाजी से चिन्नास्वामी स्टेडियम में ऐसा समा बांधा कि फैंस खुशी से झूम उठे. चौकों और छक्कों की बरसात से आरसीबी ने मुंबई इंडियंस की कमजोर गेंदबाजी की कमर तोड़ कर रख दी.

कप्तान पलेसिस ने ताबड़तोड़ अंदाज में केवल 45 गेंदों में 5 चौके और छह छक्के ठोकते हुए 73 रन जड़ दिए जबकि दूसरे छोर से कोहली ने भी पहले ही मुकाबले में एक धमाकेदार अर्धशतक जड़ा इन दोनों स्टार बल्लेबाजों ने 15 ओवरों के अंदर 148 रनों की तूफानी साझेदारी करते हुए मुंबई इंडियंस को मुकाबले से बिल्कुल बाहर कर दिया.

हालांकि अंत में अरशद खान को उनके आईपीएल करियर की पहली सफलता मिली है जहां उन्होंने डुप्लेसिस को अपना शिकार बनाया और इसके बाद कैमरन ग्रीन ने दिनेश कार्तिक को खाता खोले बिना पवेलियन पहुंचा कर थोड़ी आर्टिफिशियल एक्साइटमेंट जगाई, पर king kohli का धमाका जारी रहा. 49 गेंदों में विराट ने नाबाद 82 रन बनाए जबकि मैक्सवेल ने 3 गेंदों में 12 किए जिसके चलते 22 गेंद बाकि रहते rcb ने MI को 8 विकेट से रौंदा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here