IND VS NZ : मौक़ा ना मिलने पर टूटा दिल लाइव मैच में निराश नजर आए संजू-उमरान

0
1951

फैंस के चहेते संजू को नहीं मिली टीम में जगह तो ड्रेसिग रूम में रोते दिखे सैमसन। रफ्तार के सौदागर उमरान का भी टूटा दिल। लगातार नजरअंदाज किए जाने से खफा है दोनों खिलाड़ी। फैंस का फूट पड़ा है टीम मैनेजमेंट पर गुस्सा।

भारत और न्यूजीलैंड के बीच माउंट मनगुनी के मैदान का दूसरा T20 मैच खेला जा रहा है ।यहां भारतीय टीम को पहले बल्लेबाजी का मौका मिला है ।इसी के साथ प्लेइंग इलेवन में संजू सैमसन और इमरान मलिक को जगह नहीं दी गई है जो बहुतो की समझ से परे है।इसके कोई भी ठोस कारण सामने नहीं आए। इस दिल तोड़ने वाले फैसले से संजू सैमसन बेहद उदास हो गए हैं।

भारतीय ड्रेसिंग रूम से उनकी कई तस्वीरें वायरल हो रही है ।इन तस्वीरों में संजू बेहद भावुक होते हुए अपने आंसुओं को छुपाते दिख रहे हैं। उनके अलावा उमरान मलिक भी इस फैसले से बेहद नाराज दिखे। यह दोनों खिलाड़ी किसी से भी बातचीत नहीं कर रहे थे ।वही इन्हें मैदान पर उतरते भी नहीं देखा गया।

संजू सैमसन को केएल राहुल और ऋषभ पंत दोनों से बेहतर बल्लेबाज और विकेटकीपर माना जाता है ।उन्होंने पिछले कुछ समय में लगातार खुद को साबित किया है ।वहीं ऋषभ पंत आज के मैच में भी 13 गेंदें खेलकर 6 रन बना पाए हैं ।इसके बाद फैंस का गुस्सा बेहद बढ़ गया है ।वह सोशल मीडिया पर लगातार अपना विरोध जाहिर कर रहे हैं ।वही रफ्तार के सौदागर उमरान मलिक का इस मैच में खेलना लगभग निश्चित था।

भारतीय टीम में आज श्रेयस अय्यर के साथ दीपक हुड्डा को मौका दिया गया है। वही ऋषभ पंत आज टीम के लिए पारी की शुरुआत करने आए थे ।तेज गेंदबाजी में मोहम्मद सिराज चुने गए हैं। इनके साथ ही शुभमन गिल को भी नजर अंदाज किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here