Tata WPL: नैट सीवर का अर्धशतक, हरमन की कप्तानी पारी से मुंबई इंडियंस बनी WPL की पहली चैंपियन, आखिरी ओवर में DC को मिली हार

0
1175

Tata WPL Final: मेग लैनिंग बनाम हरमनप्रीत कौर की लड़ाई में आखिरकार पहली बार हरमनप्रीत कौर ने मारी है बाजी और एक रोमांचक फाइनल में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को हराकर जमाया है खिताब पर कब्जा तो आखिर किस अंदाज में एमआई पलटन ने कैपिटल्स पर की चढ़ाई और WPL की पहले ट्रॉफी को किया है अपने नाम.

मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच डब्ल्यूपिएल का पहला फाइनल खेला गया. दिल्ली की कप्तान लैनिंग ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, लेकिन पहले ही डिस्मिसल पर नो बॉल को लेकर काफी विवाद हुआ. फैसला गेंदबाज के हक में गया और दिल्ली को पहला झटका लगा. उसी ओवर में वॉन्ग ने एक और फुलटास पर एलिस कैप्सी को भी चलता किया. हालांकि, जेमिमा ने आते ही दो बेहतरीन चौके लगाकर डीसी फैंस को भरोसा दिया पर शेफाली और कैप्सी के बाद रोड्रिगेज भी वॉन्ग की तीसरी फुल टॉस पर विकेट गंवा बैठी. 35 रनों पर कैपिटल्स को 3 बड़े झटके लगे.

हालांकि, कप्तान लैनिंग के साथ मेरीजाने काप ने मिलकर चौथे विकेट के लिए 38 रन जोड़े और कैपिटल्स की पारी संभालने की कोशिश की, लेकिन जैसे ही मेलिया कर ने काप को 18 पर चलता किया, और अगले ही ओवर में 35 रन बनाकर कप्तान मैग लैनिंग रन आउट होकर पवेलियन लौटी, अचानक से कैपिटल्स की गाड़ी पटरी से उतर गई. 73 पर 3 से अगले 6 रनों के भीतर दिल्ली कैपिटल्स ने एक के बाद एक 6 विकेट गंवा दिए.

79 पर ही डीसी ने 9 विकेट गंवाए

एक समय 16 ओवर के बाद केवल 79 रनों पर दिल्ली कैपिटल्स 9 विकेट गंवाकर ऑल आउट होने की कगार पर खड़ी थी. लेकिन, आखिरी बल्लेबाज के रूप में राधा यादव और शिखा पांडे नेम बल्ले के साथ कमाल की पारी खेलकर मुकाबले में नई जान फूंक दी.

राधा-शिखा ने खेली जुझारू पारी

12 गेंदों में राधा ने 27 रन बनाए तो वह शिखा ने 17 गेंदों में 27 की नाबाद पारी खेली और पहली बार T20 क्रिकेट में आखिरी विकेट के लिए 50 से ऊपर रनों की पार्टनरशिप भी हुई. जहां एक समय दिल्ली कैपिटल्स 100 रन बनाने के लिए भी संघर्ष कर रही थी, राधा और शिखा के जुझारू प्रयासों से कैपिटल्स ने 20 ओवरों में 9 विकेट पर 131 का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया और एक फाइनल मुकाबले में कैपिटल्स ने भी हार ना मानने का जज्बा दिखाया.

मुंबई को लगे शुरुआती झटके

बल्ले से शानदार फिनिश के बाद डीसी ने गेंदबाजी में भी शानदार शुरुआत की. जहां दूसरे ओवर में ही राधा यादव ने पहले ओवर में भाटिया को अपना शिकार बनाया वहीं पर चौथे ओवर में जेस जोनासेन ने हेली मैथ्यूज को चलता कर मुंबई के लिए मुश्किलें बढ़ा दी. केवल 23 रनों पर ही मुंबई इंडियंस की दोनों सलामी बल्लेबाज पवेलियन लौट गई. हालांकि दो शुरुआती झटकों के बावजूद कप्तान हरमनप्रीत कौर ने नैट सीवर ब्रंट ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 62 रनों की साझेदारी निभाई.

लेकिन यह साझेदारी काफी धीमी गति पर आई. डीसी की शानदार गेंदबाजी के चलते मुकाबले में रोमांच पूरी तरह बरकरार रहा, 16 ओवरों तक हरमन और सीवर के रहते हुए भी एमआई की टीम सौ का आंकड़ा पार नहीं कर पाई. और मामला आखरी 24 गेंदों में 37 रनों तक पहुंच गया. इसी बीच 17वे ओवर की पहली गेंद पर 39 गेंदों में 37 रन बनाकर हरमनप्रीत रन आउट हो गई और अचानक से मुंबई के खेमे में खलबली मच गई.

सीवर-मेलिया की जोड़ी ने दिलाई जीत

लेकिन, जिस तरह एलिमिनेटर में अनुभवी सीवर ने क्लास दिखाया था उसे इस मुकाबले में भी जारी रखते हुए उन्होंने एक और अर्धशतक जड़ दिया. और फिर दो ओवर के अंदर जब 21 रनों की दरकार थी, वहाँ नीचे से आकर एमिलिया कर ने आते ही जेस जोनासेन को 2 चौके जड़े, फिर आखरी ओवर में नेट सीवर ने स्टाइल के साथ मुकाबले को खत्म करते हुए मुंबई इंडियंस को टाटा विमेंस प्रीमियर लीग का पहला चैंपियन बना दिया.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here