SA vs WI: साउथ अफ्रीका की धरती पर बना कभी न टूटने वाला वर्ल्ड रिकॉर्ड, SA ने किया T-20 इतिहास का सबसे बड़ा रन चेस

0
1366

SA vs WI: सेंचुरियन के सुपर स्पोर्ट पार्क में सुपर संडे के दिन रनों का मेला लगा. जहां पहली गेंद से लेकर आखिरी गेंद तक गेंदबाजों की शामत रही. साउथ अफ्रीका के कप्तान एडन मार्क्रम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और अफ्रीका को आते ही ब्रेंडन किंग के रूप में पहली सफलता भी मिल गई, लेकिन इसके बाद जॉनसन चार्ल्स और काइल मेयर्स नाम का ऐसा तूफान आया कि अफ्रीकी गेंदबाज खुद को बचाते ही नजर आए.

दोनों ने चौको-छक्कों की बारिश जारी रखते हुए केवल 10 ओवर के अंदर 135 रनों की ताबड़तोड़ साझेदारी कर डाली. इस बीच मायर्स ने 27 गेंदों में 5 चौके और 4 गगनचुंबी छक्कों की मदद से 51 रन ठोक दिए. हालांकि, अफ्रीकी तेज गेंदबाज मार्को यानसन ने मेयर्स और पूरन को एक ही ओवर के अंदर चलता किया. लेकिन, साउथ अफ्रीका की टीम जॉनसन चार्ल्स की आंधी को रोकने में नाकाम रही.

चार्ल्स ने गेल का तोड़ा रिकॉर्ड

इस दौरान चार्ल्स ने केवल 39 गेंदों के अंदर ही शतक ठोक दिया और अपनी इस पारी के दम पर उन्होंने क्रिस गेल का  वेस्टइंडीज के लिए सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड भी ध्वस्त कर दिया. सिर्फ 15 ओवर के अंदर वेस्टइंडीज की टीम 200 रनों का आंकड़ा भी पार कर चुकी थी.

20 ओवर में WI ने ठोके 258

हालांकि, 46 गेंदों में 10 चौके और 11 ताबड़तोड़ छक्कों से 118 की धुआंधार पारी खेलने के बाद चार्ल्स यानसेन के तीसरे शिकार बने, लेकिन कप्तान रोमन पॉवेल के 19 गेंदों में 28 और रोमारियो शेफर्ड के 18 गेंदों में 41 रनों के बदौलत वेस्टइंडीज ने 20 ओवरों में पांच विकेट पर 258 रनों का रिकॉर्ड स्कोर खड़ा करते हुए अपनी स्थिति मजबूत कर ली.

यानी साउथ अफ्रीका को मुकाबला जीतने और सीरीज में वापसी करने के लिए इतिहास का पीछा करना था. अभी तक किसी भी T20 मुकाबले का सबसे बड़ा रन चेस पीएसएल के मुकाबले में क्वेटा ग्लैडिएटर्स ने हासिल किया था. जहां उन्होंने एक मुकाबले में मुल्तान सुलतानस के खिलाफ 253 रनों का पीछा किया था. और साउथ अफ्रीका ने दूसरी पारी में जो कुछ किया वह इतिहास के पन्नों में दर्ज होकर रह गया.

डिकॉक ने जड़ा शतक

क्विंटन डिकॉक और रिजा हेंडरिक्स की जोड़ी ने पहले 6 ओवरों में ही 102 रन ठोक दिए. अंतरराष्ट्रीय T20 के इतिहास में पावरप्ले का सबसे बड़ा स्कोर का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. जबकि 10 ओवरों में ही साउथ अफ्रीका की टीम डेढ़ सौ रनों का आंकड़ा भी बिना कोई विकेट गवाएं पार कर गई. इस दौरान क्विंटन डी कॉक ने जॉनसन चार्ल्स के शतक का जवाब भी शतक से दिया, 44 गेंदों में 9 चौके और 8 छक्कों की मदद से डिकॉक ने शतक ठोका, और पहले विकेट के लिए रिजा हेंड्रिक्स के साथ मिलकर 10.5 ओवरों में 152 रनों की तूफानी साझेदारी की.

यहीं से अफ्रीका मुकाबले में फ्रंट फुट पर पहुंच गया, रीजा हेंडरिक्स ने भी 28 गेंदों में 242 के स्ट्राइक रेट से 68 रन जड़ दिए तो राइली रूसो ने केवल 4 गेंदों में ही 400 की स्ट्राइक रेट से 16 रन ठोके. 12 ओवर में अफ्रीका 180 का आंकड़ा पार कर गया, हालांकि, कप्तान रोमन पॉवेल ने पहले हेंडरिक्स और अगले ओवर में ओडियन स्मिथ ने रूसो को पवेलियन भेजा. जबकि डेविड मिलर को जेसन होल्डर ने आउट किया.

लेकिन, कप्तान एडन मार्क्रम ने 21 गेंदों में 38 नाबाद और क्लासेन ने 7 गेंदों में 16 नाबाद रन जोड़े और इन दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर पांचवें विकेट के लिए 43 रनों की मैच विनिंग पार्टनरशिप की जिसके बाद 7 गेंद बाकी रहते ही साउथ अफ्रीका ने 259 रनों का लक्ष्य हासिल कर T20 में एक नया इतिहास रच दिया.

T20 में बना एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड

अफ्रीका ने दूसरे टी-20 मुकाबले में वेस्टइंडीज को 6 विकेट से हराकर t20 में अब तक के सबसे सफल रन चेस को अंजाम दिया. इसके अलावा इस मुकाबले में 38.5 ओवरों के अंदर 517 रन बने जो अपने आप में ही एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बन चुका है. इसी के साथ अफ्रीका पहली ऐसी टीम बनी है जिसने वनडे क्रिकेट और T20 क्रिकेट दोनों फॉर्मेट का सबसे बड़े रन चेस को अपने नाम करने में कामयाबी हासिल की है. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साउथ अफ्रीका ने 434 का सफलतापूर्वक पीछा करते हुए एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here