1st t20 live: टेस्ट और वनडे सीरीज में मेजबान को धूल चटाने के बाद t 20 में भी गदर मचाने को तैयार बैठी है भारत की युवा ब्रिगेड, जिससे पर पाना नहीं होने वाला है वेस्ट इंडीज के लिए इतना आसान, ऐसे में पांच मैचों की इस श्रृंखला के पहले मैच का आयोजन कब कहां और कितने बजे से होगी बताएंगे हर एक अपडेट आपको इस लेख में तो जानने के लिए अंत तक बने रहे हमारे साथ।

गौरतलब हो कि टेस्ट और वनडे सीरीज में जिस तरह से भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को पटखनी दी है उसे देखकर भारतीय प्रशंसकों को यही उम्मीद है कि टी-20 सीरीज में भी भारतीय टीम कुछ उसी तरह के प्रदर्शन को दोहराते नजर आएगी और वेस्टइंडीज को इस सीरीज में भी चारो खाने जीत करने में सफल हो जायेगी, ऐसे मैं आपको बता दें कि इस सीरीज का पहला मुकाबला 3 अगस्त गुरुवार को उसी मैदान पर खेला जाना है जहां पर भारतीय टीम ने वनडे श्रृंखला का आखिरी मुकाबला खेला था और वेस्टइंडीज को 200 रनों के बड़े अंतर से धूल चटाने में कामयाबी हासिल की थी।

लेकिन इस मुकाबले से जुड़ा सबसे डरावना मंजर यह रहने वाला है की इस मुकाबले पर एक बार फिर से वर्षा अपनी बुरी नजर डालती नजर आएगी जिसके वजह से या तो मुकाबले की शुरुआत देरी से होने की संभावना है या फिर अगर बीच मैच में बारिश ने खलल डाली तो फिर ओवर की कटौती भी होती नजर आ सकती है।

मौसम के बाद अब बात कर लेते है इस मैदान के पिच की तो आपको बता दे की इस पिच का भी कुछ वही हाल रहने वाला है जैसा तीसरे वनडे में था, मैदान से गेंदबाजों को फायदा मिलता नजर आने वाला लेकिन इसके बाबजूद भी जो भी टीम टॉस जीतेगी वो पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लेती नजर आएंगी क्यों की इस पिच से दूसरे इनिंग में गेंदबाजी आसान रहने वाली है पहले इनिंग में यह पिच बिलकुल सपाट रहने वाली है जिससे बल्लेबाजी आसान होने वाली है, ऐसे में हम यह कह सकते है की इस मुकाबले में ना सिर्फ बारिश बल्कि टॉस भी क्रूशियल रोल निभाने वाली है ऐसे में आपको जान कर हैरानी होगी पिच के इस तरह के बिहेवियर के बाबजूद भी दूसरे इनिंग में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने इस पिच पर अधिक मुकाबले जीते है, ऐसे में आपको बता दे की यही कारण है की इस मुकाबले को लेकर दोनो ही टीमें काफी कन्फ्यूजन में नजर आने वाली।

बात करे मैच के समय की तो यह मुकाबला ब्रायन लारा क्रिकेट एकेडमी पर गुरुवार यानी की 3 अगस्त को खेला जाना है जिसके शुरू होने की समय भारत के समय अनुसार शाम के 8 बजे से होने वाली है, जिसका प्रसारण जिओ सिनेमा और फैन कोड के साथ साथ डीडी स्पोर्ट पर बिल्कुल फ्री में होने वाली है, तो अगर आप भी इस मुकाबले का लुफ्त उठाना चाहते है तो मोबाइल या फिर अपने टीवी सेट पर इन माध्यम से बिल्कुल फ्री में उठा सकते है।

मौसम और पिच के बाद बात करे प्लेइंग 11 की तो हमें भारत के तरफ से ओपनिंग करते यशश्वी जयसवाल के साथ साथ शुभमन गिल नजर आ सकते है जिसके बाद 3 नंबर पर पर ईशान किशन को मौका दिया जा सकता है, वही चौथे पर सूर्य कुमार यादव का बल्ले का जलवा दिखते नजर आ सकता है, वहीं पांचवें स्थान पर संजू सैमसन मोर्चा संभालते नजर आएंगे वही छठे पर कप्तान हार्दिक हार्ड हिटिंग करते नजर आने वाले है जबकि बात करे सातवें स्थान की तो यहां हमे तिलक वर्मा फिनिशर की भूमिका में नजर आने वाले है वही आठवें नंबर पर भारत की तरफ से अक्षर पटेल नौंवे पर उमरान मालिक दसवें पर मुकेश कुमार और 11 वे स्थान पर बल्लेबाजी करते हमे युजवेंद्र चहल नजर आने वाले है।

ऐसे में देखना दिलचस्प होने वाला है की भारतीय टीम के इस चक्रव्यू को तोड़ने के लिए वेस्टइंडीज किस अभिमन्यु को भेजती है हालाकी इनके टीम में भी निकोलस पूरन के कमबैक करने से टीम को मजबूती मिलती तो नजर आने वाली है ऐसे में आपको बता दे की नहीं मैं हुए मेजर लीग क्रिकेट के दौरान निकोलस पूरन ने अंधाधुन बल्लेबाजी कर मात्र 44 गेंदों में ही अपना शतक पूरा कर लिया था जिसने भारतीय टीम की चिंता तो जरूर बढ़ा दी होगी, ऐसे में देखना दिलचस्प होगा की कैसे भारत इस खिलाड़ी से पार पाने में किम हो पाती है।

ये भी पढ़े: Ind vs Wi 1st t20 Playing 11: इतने बजे शुरू होगा पहला T20 मैच, इन खिलाडियों के साथ उअतरेगी भारतीय टीम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here