Asia Cup playing11: एशिया कप से पहले भारतीय टीम को लगा बड़ा झटका, इन दो खिलाड़ियों को नही मिली नेशनल क्रिकेट एकेडमी से खेलने की अनुमति, अब कैसे जीतेगी भारतीय टीम एशिया कप की ट्रॉफी, और किन खिलाड़ियों को मिल सकती है इन दोनो के स्थान पर टीम में जगह, बताएंगे आपको इस लेख में तो जानने के लिए अंत तक बने रहे हमारे साथ।।

पिछले कुछ समय से यह कयास लगाए जा रहे थे की एशिया कप के लिए भारतीय टीम की परफेक्ट प्लेइंग 11 तैयार हो चुकी है जिसमे हमे लंबे समय से इंजरी के कारण टीम से बाहर चल रहे राहुल और अय्यर की भी एंट्री होती नजर आ सकती है, मगर जैसे ही आयरलैंड की स्क्वाड अनाउंस हुई वैसे ही यह कयास लगने शुरू हो गए की यह दो खिलाड़ी अभी भी फिट नहीं हुए है और इनकी जगह टीम में किसी और खिलाड़ियों को मौका दिया जवा सकता है।

ऐसे में इसी चिंगारी को आग तब मिली जब एक परसिद्ध क्रिकेट अपडेट वेबसाइट ने एक आर्टिकल यह दावा करते हुए डाला की एशिया कप के लिए इन दोनो खिलाड़ियों की तरफ बीसीसीआई नही देख रही है और इनकी जगह ईशान और संजू सैमसन को टीम आगे ले जाने का सोच रही है, और एशिया कप में मौका देने का मन बनाते नजर आ रही है।

ऐसे में इनके बाहर होने के बाद भारतीय टीम की प्लेइंग 11 थोड़ी हल्की तो नजर आ सकती है मगर इसके बाबजूद भी जीतने का पूरा दम रखती है, ऐसे में बात करें एशिया कप के स्क्वाड की तो ओपनर्स के तौर पर भारतीय टीम रोहित शर्मा के साथ शुभम्न गिल को देख रही होगी, जिनका साथ देने के लिए ईशान किशन को मौका दिया जा सकता है, वहीं तीसरे नंबर पर विराट कोहली का खेलना पक्का है वही सपोर्टिंग रोल में हमे संजू सैमसन नजर आ सकते है, वही चौथे स्थान जिसके लिए श्रेयश अय्यर का नाम सबसे ऊपर चल रहा था अब उनके बाहर होने से इस स्थान पर या तो हार्दिक पांड्या को मौका दिया जा सकता है या फिर संजू सैमसन खेलते नजर आ सकते है, वहीं ,पांचवें पर सूर्य कुमार यादव को मौका मिल सकता है।

वहीं बात करे ऑलराउंडर की तो हमें हार्दिक के साथ रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल और शार्दुल ठाकुर को मौका मिलता नजर आ सकता है, जो की छठे और सातवें स्थान पर बल्लेबाजी करते नजर आ सकते है।

स्पिन डिपार्टमेंट का कमान हमें कुलदीप यादव और यूज़वेंद्र चहल के कंधों पर दिख सकता है जबकि तेज गेंदबाजी करते हमे जसप्रीत बुमराह के साथ मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज नजर आ सकते है।

ये भी पढ़े :1st t20 live: भारत और वेस्टइंडीज के बीच कब, कहाँ और कितने बजे से खेला जायेगा पहला t 20 का मुक़ाबला, जाने यहाँ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here