Ind vs Wi 1st T20:गुरुवार से शुरू होने वाले t 20 मुकाबले पर मंडरा रहा है रद्द होने का खतरा, टेस्ट और वनडे के बाद t 20 सीरीज को भी अपने नाम करने के भारतीय टीम के मंसूबे पर फिर सकता है पानी, वेस्टइंडीज के इस परिस्थिति के कारण रद्द हो सकता है t 20 सीरीज का पहला मुकाबला, इस सरकारी विभाग ने भी दे दी है चेतावनी, तो क्या नही खेला जाएगा भारत और वेस्टइंडीज के बीच होने वाले इस सीरीज का पहला मुकाबला बताएंगे हर एक अपडेट के बाड़े में आपको तो जानने के लिए अंत तक बने रहे हमारे साथ।

दरअसल भारत और वेस्टइंडीज के बीच होने वाले पांच मैचों के t 20 सीरीज का पहला मुकाबला त्रिनिदाद के ब्रायन लारा क्रिकेट एकेडमी के मैदान पर 3 अगस्त को खेला जाना है ऐसे में आपको दे की यह वही मैदान है जहां भारतीय टीम ने वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला था और मेजबान को एक भरी भरकम 200 रन के अंतर से हार का स्वाद चखाने में कामयाबी दर्ज की थी, हालाकी इस मुकाबले के दौरान कोई ऐसी घटना नहीं हुई थी जिसके कारण यह अनुमान लगाया जा सके की आने वाले t 20 का मुकाबला रद्द हो जाएगा, मगर अब ऐसी खबरें इस मैदान को लेकर बाहर आ रही जिसको देख कर मुकाबले के रद्द होने के आसार नजर आ रहे है।

ऐसे में आपको बता दे की मुकाबले के रद्द होने का सबसे बड़ा कारण मौसम है, जिसको लेकर मौसम विभाग ने वेस्टइंडीज के क्रिकेट एसोसिएशन को दी है और ये दावा किया है की इस मुकाबले पर मुशलाधार बारिश का साया है, और जैसे ही यह खबर दोनो टीम मैनेजमेंट तक पहुंची वैसे ही उनके माथे पर शिकन दिखनी शुरू हो गई है।

ऐसे में आपको बता दे की मौसम विभाग ने ये चेतावनी दी है की मुकाबले की शुरुआत तो बिना किसी बाधा के हो जायेगी मगर जैसे ही घंटे या दो घंटे का खेल खत्म होगा वैसे ही वर्षा रानी अपना चमत्कार करती नजर आएगी और अपने विकराल रूप का दर्शन करवाएगी, जिसके कारण नहीं भी तो कम से कम एक घंटे का खेल रोकना पर सकता है, और अब यही कारण है की इस मुकाबले को रद्द करने की नौबत आ सकती है।

जिसके कारण अब यह अनुमान लगाया जा रहा है की अगर ऐसा कहीं हो जाता है और मौसम विभाग की चेतावनी सही साबित होती है तो इस स्थिति में इस सीरीज का नतीजा अपने पक्ष में कर पाने में काफी मशक्त का सामना टीमों को करना पर सकता है, ऐसे में बात करे इस मुकाबले के रद्द हो जाने के बाद सीरीज के नतीजों के समीकरण की जिसने टीमों की परेशानी बढ़ा दी है तो अगर ये मैच रद्द हो जाती है तो बचेंगे सीरीज के चार मुकाबले जिसमे से दोनो टीमों के खिलाड़ियों के समीकरण और खेलने के स्टाइल को देख कर ऐसा लगता है की यह सीरीज भी ड्रॉ हो सकती है, लेकिन इसके बाबजूद भी भारतीय प्रशंसकों को यह उम्मीद है की भारतीय टीम इस परिस्थिति के बाबजूद भी मेजबान को आसानी से मात दे सकती है।

ये भी पढ़े: Asia Cup playing11: एशिया कप से पहले भारतीय टीम के लिए आई बुरी खबर, इन दो खिलाडियों के बहार होने से बदल गयी टीम की तस्वीर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here