WI vs IND: वनडे और टेस्ट में वेस्टइंडीज को धूल चटाने के बाद t 20 में किला फतह करने के लिए तैयार है भारतीय युवा ब्रिगेड, लेकिन क्या t 20 फॉर्मेट के बादशाह को धूल चाटना होगा भारतीय युवा ब्रिगेड के लिए आसान अगर नही, तो किस फार्मूले के साथ मैदान पर उतरेंगे भारतीय कप्तान हार्दिक पंड्या, किसको मिलेंगी भारतीय प्लेइंग 11 में जगह और किसका कटेगा पत्ता, भारतीय प्लेइंग 11 से जुड़ी हर एक अपडेट बताएंगे आपको तो जानने के लिए अंत तक बने रहे हमारे साथ।

टेस्ट और वनडे में वेस्टइंडीज के ऊपर जिस तरह से भारतीय टीम ने आसान सी जीत दर्ज की है, उसे देख कर अब यह अनुमान लगाई जा रही है की t 20 में भी भारतीय टीम वेस्टइंडीज का किला फतह करने में आसानी से कामयाब हो जाएगी, मगर क्या यह कर पाना भारतीय युवा ब्रिगेड के लिए इतना आसान होगा, जवाब है नही। जिस तरह से इस फॉर्मेट में मेजबान टीम खेलती है और डोमिनेट करती है उसे देख कर तो ऐसा बिल्कुल नहीं लगता है की भारतीय टीम के लिए ये डगर इतनी आसन होने वाली है, ऐसे में इस मुश्किल राह को पार करने के लिए भारतीय टीम को काफी पापड़ बेलने पर सकते है और इसी की तैयारी में भारतीय टीम के कप्तान लगे भी नजर आ रहे है ऐसे में उनके लिए सबसे मुश्किल काम प्लेइंग 11 का ही चयन होने वाला है, ऐसे में किन खिलाड़ियों को मिलने वाली है इस सीरीज के लिए भारतीय टीम में जगह आइए जानते है।

बात ओपनिंग जोड़ी की करे तो भारत के तरफ से हमें एक नाम जो हर हाल में टीम में जगह बनता नजर आ रहा है वो है यशश्वी जयसवाल, इस खिलाड़ी ने जिस तरह से टेस्ट में भारतीय टीम के लिए बल्लेबाजी की थी उसे देख कर अब यह अनुमान लग रहे है की इनको t 20 फॉर्मेट में भी डेब्यू करने का मौका इस सीरीज के पहले मुकाबले से मिल सकता है, ऐसे में देखना दिलचस्प होगा की हार्दिक यशश्वी जयसवाल के साथ किस खिलाड़ी को ओपनिंग का मौका देते है, शुभमन गिल या ईशान किशन, चुकीं शुभमन गिल आईपीएल में हार्दिक के ही टीम से खेलते है और वहां उनका प्रदर्शन कबीले तारीफ रहा था ऐसे में अनुमान तो यही की यशश्वी के साथ कप्तान गिल को ही मौका देंगे, लेकिन ईशान ने जिस तरह वनडे में बल्लेबाजी की है उससे उन्होंने भी इस स्पॉट के लिए अपना दावा ठोक दिया है, ऐसे में दोनो में जो भी खिलाड़ी ओपनिंग करते नही नजर नहीं आएंगे उनको तीन नंबर पर मौका मिलता नजर आएगा।

जिसके बाद चार नंबर पर उप कप्तान सूर्य कुमार यादव के खेलने के अधिक आसार है मगर इस स्पॉट पर तो t 20 में कप्तान हार्दिक भी दावा ठोकते है और दोनो ही खिलाड़ियों का प्रदर्शन इस स्पॉट पर लाजवाब रहा है, जिससे यह तो साफ है की इस स्पॉट के लिए हार्दिक के कप्तानी स्किल का पूरा टेस्ट होने वाला है, ऐसे में आपको बता दे की इस स्पॉट पर जो खिलाड़ी नही खेल पाएगा वो पांचवें पर बल्लेबाजी करने आए सकता, चौथे स्थान की गुत्थी सुलझा लेने के बाद पांचवें स्थान से हार्दिक की परेशानी हल हो जाएगी और यहां हमे संजू सैमसन बल्लेबाजी करते नजर आ सकते है, जिसके बाद छठे पोजीशन से तिलक वर्मा की डेब्यू होती नजर आ सकती है, वही सातवें स्थान पर गेंदबाजी के ऑलराउंडर अक्षर पटेल बल्लेबाजी करते नजर आ सकते है, जिसके बाद आठवें स्थान पर हमे कुलदीप यादव, नौवें पर अर्शदीप सिंह, दसवें स्थान पर युवेंद्रे चहल और 11वें स्थान पर मुकेश कुमार को मौका मिलता नजर आ सकता है।

ऐसे में बात गेंदबाजी की करें तो भारतीय टीम की तरफ से हमें हार्दिक के साथ तेज गेंदबाजी का कमान संभालते अर्शदीप सिंह नजर आने वाले जिनको t 20 में भारतीय तेज का नया भविष्य माना जाता है, वहीं इनका साथ देते मुकेश कुमार नजर आने वाले जिन्होंने अभी तक इस सीरीज के दौरान अपने गेंदबाजी से सबको काफी प्रभावित किया है।

वहीं स्पिन गेंदबाजी में हमें एक बार फिर से कुलचा का कॉम्बिनेशन धमाल मचाया नजर आ सकता है, और अगर ऐसा होता है तो भारतीय प्रशंसकों को लंबे समय के बाद कुलदीप और चहल की जोड़ी मैदान पर खेलती नजर आएगी, वही इनके साथ सपोर्टिंग रोल में अक्षर पटेल नजर आएंगे।

ये भी पढ़े: Ind vs Wi 1st T20: पहले t20 से पहली आई बुरी खबर, इस कारण से रद्द हो सकता है मैच, जाने क्या है पूरा मामला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here