Tilak Verma Catch: भारत के लिए अपना डेब्यू कर रहे तिलक वर्मा ने मैदान में आते ही सबको हैरान करना शुरू करना कर दिया है, और बेहतरीन फील्डिंग करते हुए बल्लेबाजी से पहले अपने फील्डिंग से ही अपने कप्तान को खासा प्रभावित किया।

गौरतलब हो की भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे मुकाबले में उस समय सबकी आंखें खुली की खुली रह गई जिस समय तिलक वर्मा ने चार्ल्स का कैच पकड़ा, जी हां आपको बता दे की जब कुलदीप अपना अपना पहला ओवर डालने आए तो उनको हल्के में लेते हुए चार्ल्स ने जोड़ से बल्ला चलाया और इसी दौरान गेंद दूर तो नही जा सकी मगर ऊपर आसमान में खड़ी हो गई और उस कैच को पकड़ने के तीन फाइल्डर्स दौरे लेकिन तिलक वर्मा कैच के नजदीक तो पहुंचे मगर फिर भी थोड़े दुर रह गए, तभी उन्होंने ने पूरी डेडीकेशन दिखाते हुए बेहतरीन डाइव मारा और उड़ते हुए कैच को लपक लिया और चार्ल्स को वापस पैवेलियन जाना पड़ा।

आपको बता दे की इस कैच के बाद भी यह खिलाड़ी नही रुका और कुछ ओवरों के बाद जब कप्तान हार्दिक पांड्या गेंदबाजी करने आए तो उनका सामना करने के लिए घातक दिख रहे पूरन बल्लेबाजी कर रहे थे, तभी पूरन ने अपना काम किया और हार्दिक के गेंद को लपेट छक्के के लिए भेजने का प्रयास किया किया मगर यह गेंद भी दूर के बजाए ऊपर आसमान में खड़ी हो गई और एक बार फिर इस गेंद के नीचे तिलक वर्मा आए और एक बार फिर से सबको चौंकाते हुए जबरदस्त कैच लपका और अपने कप्तान को इस कैच से काफी प्रभावित किया।

ऐसे में आपको बता दे की इस मुकाबले का टॉस वेस्टइंडीज ने जीता था, और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था, जिसके ज़बाब में गेंदबाजी करने उतरी भारतीय टीम के तरफ से लाजवाब गेंदबाजी करते हुए युजवेंद्र चहल ने दो विकेट लिए वही, कुलदीप यादव को भी एक विकेट मिला और कप्तान हार्दिक ने भी एक विकेट लेने में कामयाबी दर्ज की, वहीं भारत के लेफ्ट आर्म पेसर अर्शदीप सिंह ने भी एक विकेट लेने में कामयाबी हासिल की और मैच के शुरुआत में 200 से अधिक बनाते नजर आ रही वेस्टइंडीज को 149 रन तक रोकने में कामयाबी हासिल कर ली।

ये भी पढ़े: WI vs IND: पहले T20 में भारतीय टीम ने इस खिलाड़ी को दी भारतीय टीम में जगह, जिससे भारतीय टीम की जीत हुई पक्की

Tilak Verma Catch Video:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here