Chahal funny incident: भले ही भारतीय टीम मैच हार गई और भारतीय टीम के साथ ही उनके फैंस के भी चेहरे पर मायूसी छाई हुई है, मगर चल रहे मैच के दौरान चहल के साथ कुछ ऐसा भी हुआ जिसने एक क्षण के लिए सबके चेहरे पर मुस्कान ला दी और सब भारत के हार को भूल कर चहल के साथ हुए इस घटना पर खिलखिला उठे, तो ऐसा क्या हुआ चहल के साथ जिसने ला दिया सबके चेहरे पर मुस्कान बताएंगे आपको तो जानने के पूरा जरूर देखे इस वीडियो को।

दरअसल, भारतीय के बालेबाजी इनिंग का 20वा ओवर चल रहा था और गेंदबाजी करने वेस्टइंडीज की तरफ से आए रोमरियो शेफर्ड जिन्होंने आते ही अपने पहले गेंद पर ही बल्लेबाजी कर रहे कुलदीप यादव को बोल्ड कर वापस भेजा और जैसे ही कुलदीप आउट हुए, वैसे ही युजवेंद्र चहल मैदान पर आ गए लेकिन टीम उनको नही बल्कि उनके जगह मुकेश कुमार को बल्लेबाजी करने के लिए भेजना चाह रहीं थी और कप्तान ने उनको वापस आने को बोला और चहल वापस लौटने लगे लेकिन अंपायर ने उनको वापस मैदान पर आने को कहा जिसके कारण चहल को बाउंड्री लाइन से फिर वापस मैदान पर आना पड़ा।

ऐसे में आपको बता दे की चहल जिस कन्फ्यूजन का शिकार हुए उसका कारण क्रिकेट के विशाशज्ञों की माने तो बैटिंग ऑर्डर का क्लियर न होना बड़ा कारण हो सकता है, जिस पर भारतीय टीम को काम जरूर करनी चाहिए और इस पर भारतीय टीम काम भी करेगी लेकिन इसके बाबजूद भी चहल के इस कन्फ्यूजिंग मोमेंट ने भारतीय प्रशंसकों के साथ अपोनेंट वेस्टइंडीज को भी जम कर लोटपोट किया और कोई अपना मुस्कान नही छुपा सका

हालाकी, चहल के पास खेलने के लिए अधिक गेंद बचे नही थे लेकिन इसके बाबजूद भी इस खिलाड़ी ने आते ही बल्ला चलाया और टीम के बहुमूल्य एक रन बनाए, और अगर उनकी जगह मुकेश कुमार भी आ जाते तो कुछ खास नहीं कर पाते और भारत फिर भी मुकाबले को हारती ही लेकिन इसके बाबजूद भी न जाने क्यों कप्तान ने उनको वापस बुलाया और भारतीय टीम के ऊपर यह सवाल उठने दिए की टीम के बल्लेबाजी क्रम का रूप साफ नहीं होता है, ऐसे में अब यह देखना दिलचस्प होगा की क्या आने वाले मुकाबले में भारतीय भारतीय टीम इस गलती को सुधारते नजर आती है या नही।

ये भी पढ़े: Tilak Verma Catch: अपने डेब्यू मुक़ाबले में तिलक वर्मा ने पकड़ा उड़ते हुए ऐसा कैच, देख हार्दिक पंड्या भी रह गए हैरान, देखे वीडियो

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here