Last over thriller: 6 गेंद 10 रन और इन रनों का पीछा कर रही थी भारतीय टीम, जिनके कई खिलाड़ी ऐसे कारनामे को आईपीएल के दौरान कई दफा सफलता पूर्वक अंजाम दे चुके है, लेकिन ऐसा क्या हुआ की आखिरी 6 गेंदों में भारतीय खिलाड़ी 10 रन नही बना सके, बना पाते भी कैसे बल्लेबाजी कर रहे थे कुलदीप यादव और अर्शदीप सिंह, वही दूसरे ओर से गेंदबाजी की कमान थी शेफर्ड के हाथों में जो की इकलौते ऐसे गेंदबाज थे जिन्होंने वेस्टइंडीज के वनडे सीरीज के दौरान भी लाजवाब गेंदबाजी की थी, और उन्होंने आते ही अपने लाजवाब गेंदाबजी का नमूना कुलदीप यादव को दिखाया और कुलदीप यादव बोल्ड हो गए।

अब बचे थे पांच गेंद और जीतने के लिए अभी भी चाहिए थे 10 रन और भारतीय यह तय नहीं कर पा रही थी बल्लेबाजी के लिए चहल को भेजे या मुकेश कुमार कुमार को आखिरकार चहल मैदान के आए और आते ही उन्होंने सिंगल ले लिया और क्रीज पर भेजा अर्शदीप सिंह को जो इससे पहले ओवर के ओवर में दो चौके जड़ चुके थे और सबकी उम्मीद एक बार फिर से जागी की अब भारतीय टीम जीत सकती है लेकिन उनका भी बल्ला इस गेंदबाज के सामने नहीं चला और वो तीसरी गेंद पर दौड़कर 2 रन बना पाने में कामयाब हो सके और अब यहां से भारतीय टीम को जीतने के लिए 3 गेंदों पर 7 रन की जरूरत रह गई थी।

चौथे गेंद को तो जैसे तैसे अर्शदीप सिंह ने डॉट करवाने में सफलता दर्ज की लेकिन शेफर्ड ने अपनी अगली गेंद पर उनको पवेलियन का रास्ता दिखा दिया, वैसे आपको बता दे की अर्शदीप सिंह रन आउट होकर वापस पैवेलियन लौटे, अर्शदीप ने आउट होने से पहले इस गेंद पर 1 रन तो बना लिए थे और अब जीतने के लिए आखिरी गेंद पर 6 रन की जरूरत थी, और बल्लेबाजी के लिए मैदान पर आए मुकेश कुमार।

आखिरी गेंद पर जब मुकेश कुमार क्रीज पर डटे थे तो भारतीय फैंस में मन झुटी ही सही, लेकिन ये आश थी की हम जीत सकते है, मगर झूठी उम्मीद कब तक टिकती जैसे ही शेफर्ड ने आपने ओवर की आखिरी गेंद डाली वैसे ही यह उम्मीद भी चकना चूर हो गई, और मुकेश कुमार इस गेंद पर मात्र 1 रन बना पाने कामयाब हो सके और भारतीय टीम को चार रन से हार का सामना करना पड़ा।

ये भी पढ़े: Chahal funny incident: बल्लेबाजी करने आये चहल के साथ हुआ कुछ ऐसा, देख सबकी निकल गयी हंसी

Last over thriller video

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here