ODI World Cup 2023:  वर्ल्ड कप के शुरू होने में अब 70 दिनो से भी कम बचे है, और यही कारण है की अब सभी टीमें तैयारियों में लगी हुई है, ऐसे में जहां एक तरफ टीमें तैयारियों में लगी हुई है, वही पूर्व खिलाड़ी और दिग्गज अलग अलग प्लेटफार्म पर वर्ल्ड कप को लेकर भविष्यवाणी करते और टीमों को गुरु मंत्र देते नजर आ रहे है, इसी कड़ी में भारतीय टीम के पूर्व ओपनर और वर्तमान के कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने भी वर्ल्डकप को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है जिसमे उन्होंने न सिर्फ उन चार टीमों का नाम बताया है जो उनके मुताबिक वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल खेलते नजर आने वाली है, बल्कि बीसीसीआई के उस प्लान का भी पर्दाफाश किया जिसे अगर टीम के कप्तान और मैनेजमेंट समझ ले तो उनका वर्ल्डकप जीतना लगभग तय हो जायेगा।

दरअसल आपको बता दे की दूसरे ओडीआई के मिड इनिंग के दौरान जब आकाश चोपड़ा जिओ सिनेमा के प्लेटफार्म से अपना ओपिनियन दे रहे थे तो उसी समय मॉडरेटर ने उनसे वर्ल्डकप को लेकर सवाल पूछा, जिसका जबाव देते हुए आकाश चोपड़ा ने कहा की ” बीसीसीआई मेरे विचार से बड़ा अच्छा काम करता है। जिस भी फॉर्मेट का वर्ल्डकप होना होता है, उस वर्ल्डकप के फॉर्मेट के मुताबिक उतने मैच दे दिए जाते जिसे खेल आप बड़े आसानी से तैयारी कर सकते है, और इस दौरान कप्तान को पूरी छूट होती है उनको जो मन हो वो कर सकता है, अपने टीम के लेफ्ट राइट कॉम्बिनेशन से लेकर बैटिंग ऑर्डर ऊपर नीचे कर हर कॉम्बिनेशन चेक कर सकता है।

इसी करी ने उन्होंने आगे कहा की लेकिन इसके बाबजूद भी आप जब लगातार एक साथ खेलेंगे तो आप खुद अपने आप को अलग अलग परिस्थितियों में पाएंगे की काफी आप 25 रन पर 3 विकेट हो जायेंगे तो कभी आप 210 पर एक विकेट। ये सारी चीजे मैनेज हो जायेगी, मगर इसके लिए आपको साथ खेलना पड़ेगा, अगर सब साथ नही खेलेंगे तो दिक्कत होनी ही है, कभी कोई खेलता है कभी कोई आराम खेलता करता है, ऐसे में वर्ल्ड कप आ जायेगा और आप तैयार नहीं होंगे। ये बातें उन्होंने रोहित और विराट के दूसरे ओडीआई नही खेलने पर अपना गुस्सा निकलते हुए कहा।

वही जब आकाश चोपड़ा से उन चार टीमों के बारे में पूछा गया तो जो वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर सकती है तो इसके जवाब में उन्होंने कहा कि उनके मुताबिक भारत पाकिस्तान ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड वो चार टीमें होने वाली है, जो वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में आपस में भिड़े नजर आने वाली। वही उन्होंने भारत को वर्ल्डकप के ट्रॉफी का प्रबल दावेदार बताया और कहा की भारत की दौर सिर्फ सेमीफाइनल तक की नही होने वाली है, फाइनल तक पहुंच परचम भी फहराना होगा भारत को।

ऐसे में आपको बता दे की भारत ही इस बार के वर्ल्ड कप की मेजबानी करने वाली है, जिसकी शुरुआत 5 अक्टूबर से होने वाली है, कर 19 नवंबर तक चलने वाली है, वहीं बात करे वर्ल्डकप के फॉर्मेट की तो भारत में होने वाले इस वर्ल्ड कप के फॉर्मेट में बड़ा बदलाब देखने को मिलने वाली है और इस बार का वर्ल्ड कप रॉबिन फॉर्मेट में खेला जाना है, जिसमे हर टीम को बाकी के 9 टीमों के साथ कम से कम एक मैच खेलने ही होंगे, और फिर जो टीमें क्वालीफाई करेगी वो सेमीफाइनल में खेलती नजर आएगी और इस पराव को पार कर टीम फाइनल का मुकाबला खेलते नजर आएगी।

ODI World Cup 2023 video

ये भी पढ़े: Lanka Priemer League: लंका प्रीमियर लीग में हुआ खूब ड्रामा पहले घुसा सांप फिर सुपर ओवर में टूटी रोमांच की सिमा, देखे वीडियो

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here