Lanka Priemer League: गौरतलब हो की जब से आईपीएल t 20 क्रिकेट का ब्रांड बना है तबसे कई टीमों ने अपने यहां आईपीएल के तर्ज पर फ्रेंचाइजी लीग करवाने शुरू कर दी है अभी हाल ही में अमरीका का क्रिकेट लीग समाप्त ही हुआ था की एक और फ्रेंचाइजी बेस्ड लीग शुरू हो गई है जो श्रीलंका में खेला जा रहा है जिसका नाम लंका प्रीमियर लीग है, इसी लीग का दूसरा मुकाबला सोमवार को खेला गया जहां जम कर ड्रामा हुआ।

ऐसे में आपको बता दे की अच्छे खासे चलते हुए मुकाबले को इस समय रोकना पड़ा जब नाग देव मुकाबले को देखने मैदान पर आ गए जी हां आपको बता दे की खेले जा रहे मुकाबले के दौरान जब दूसरा इनिंग का खेल हो रहा था तो अपने साथी साकिब उल हसन के ओवर को देखने के लिए मैदान पर नाग देव पधार गए ऐसे में आपको बता दे की नाग देव शायद यह देखना का रहे थे की कौन सी वो टीम है जो जीतने के बाद हम याद करती रही आज चल कर देख ही लिया जाए मगर उनके आने कारण मुकाबले को रोकना पड़ा और उनको मैदान से बाहर निकाला गया और फिर मुकाबले को दुबारा शुरू किया गया।

नाग देवता के जाने के बाद जैसे तैसे खिलाड़ियों ने हिम्मत जुटा एक बार फिर खेलना शुरू हुआ तो आखिरी ओवर में एक और रोमांच ने सीमा पार की और मुकाबला टाई हो गया जिसके कारण सुपर ओवर करवाया गया जिसके बाद जा कर ये पता चल सका की गाले टाइटंस मुकाबला जीत गई है, ऐसे में आपको बता दे की 20वे ओवर में दमबुल्ला को जीतने के लिए 15 रन की जरूरत थी और गेंदबाजी कर रहे थे रजिता और उनके तीसरे ही गेंद पर रॉस ने जबरदस्त बल्ला घुमाया और गेंद उड़ते हुए पहले आसमान में गई फिर सीमा रेखा के पार जा कर गिरी और फिर क्या था अब जीत के चाहिए थे 7 रन और गेंद बचे थे 3, फिर रचिता के अगले ही गेंद पर रॉस ने एक बेहतरीन शॉर्ट खेल और यह गेंद उड़ते हुए तो सीमा रेखा पार नहीं कर सकी मगर जैसे तैसे बाउंड्री के पार पहुंची और रॉस को चार रन मिला इसके बाद दो गेंदों में एक डबल और एक सिंगल के बदौलत दामुला जैसे तैसे स्कोर को बराबर कर पाई जिसके बाद सुपर ओवर हुआ।

और यहां भी दमुला के तरफ से बल्लेबाजी कर रहे थे रॉस जिन्होंने इस बार रजीथा को कूटने का पूरा प्राय किया मगर गेंदबाज ने अपने चालकों से बल्लेबाज को कन्फ्यूज करने में सफलता दर्ज की और मात्र 10 रन दिए जिसके जवाब में उतरी गाले ने आते ही तीन गेंदों में एक चौका और एक छक्का जड़ मुकाबले को अपने टीम के नाम करने के सफलता हासिल कर ली और जीत गए।

ये भी पढ़े: Ind VS Wi 3rd odi live: Indian Playing 11: इतने बजे शुरू तीसरा वनडे, गायकवाड के आने से बदल गयी है प्लेइंग 11

Lanka Priemer League video:

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here