ASIA CUP 2022 : प्रैक्टिस में दिखा 2016 वाला विराट,चौके छक्के लगा चहल,आश्विन की उड़ाई धज्जियाँ

0
1787

जल्द ही एशिया कप का आगाज हो जाएगा। एशिया कप के दूसरे मुकाबले का सभी लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। क्योंकि 28 अगस्त को दूसरे मुकाबले में भारत और पाकिस्तान जैसी दो बड़ी प्रतिद्वंदी टीम आमने-सामने होने वाली है। भारत और पाकिस्तान की टीम के लिए विराट कोहली ने दुबई के स्टेडियम में पहुंचकर जमकर तैयारी की और गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दी। कैसे विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मुकाबले के लिए नेट में प्रैक्टिस की, यह सब जानने के लिए आप हमारी इस रिपोर्ट में लास्ट तक बने रहिएगा।

भारतीय टीम दुबई में पहुंचकर पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले 28 अगस्त को दूसरे मुकाबले के लिए जमकर तैयारी कर रही है। टीम इंडिया का पहला प्रैक्टिस सेशन बुधवार को हुआ। जिसमें भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और रन मशीन विराट कोहली भी नजर आए। आपको बता दे विराट कोहली ने बीसीसीआई से वेस्टइंडीज और जिंबाब्वे दौरे के लिए आराम दे रखा था। क्योंकि वह पिछले समय से अपनी फॉर्म से जूझ रहे थे। ऐसे में पाकिस्तान के खिलाफ वह अपने शानदार फॉर्म में आकर पाकिस्तान की गेंदबाजी को तहस-नहस कर सकते हैं।

Virat Kohli unhappy with practice pitch in South Africa, asks for green  wicket - Sports News

विराट कोहली का नेट सेशन में तूफान

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली नेट में जमकर प्रैक्टिस की। विराट कोहली ने नेट में रविचंद्रन अश्विन और युजवेंद्र चहल की खूब पिटाई की। यहां पर तो विराट कोहली बड़े बड़े शॉर्ट की प्रैक्टिस करते हुए नजर आए। ऐसा लग रहा था, कि इस बार विराट कोहली अपनी मानसिकता में बदलाव कर कर आए हैं। इनकी बल्लेबाजी से जुड़ा हुआ, यह वीडियो ट्विटर पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है। जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। विराट कोहली की बल्लेबाजी से तो साफ है, कि विराट कोहली अपने आप को पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मुकाबले के लिए पूरी तरह से तैयार कर चुके हैं। आपको बता दे काफी दिनों से उनका बल्ला खामोश रहा है। फिर चाहे वह इंटरनेशनल क्रिकेट में या आईपीएल में ही क्यों ना हो। विराट कोहली हर जगह बड़े बड़े शॉर्ट खेल रहे थे। लेकिन इस बार विराट कोहली की बल्लेबाजी से ऐसा लग रहा है, कि विराट कोहली पाकिस्तान के खिलाफ एक धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले हैं।

इंग्लैंड के खिलाफ रहे थे नाकामयाब

जब भारत और इंग्लैंड की टीम के बीच दौरा को खेला जा रहा था, तो विराट कोहली अपने करियर के बुरे दौर से गुजर रहे थे। आपको बता दे विराट कोहली रन बनाने में बिल्कुल नाकामयाब दिखाई दे रहे थे। इस पूरे दौरे में विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ कुल मिलाकर 6 मुकाबले खेले। जिसमें इनका सर्वाधिक स्कोर भी सिर्फ 20 रन ही था।

बाबर आजम का ट्वीट

अभी हाल ही में जब विराट कोहली अपने करियर के बुरे दौर से गुजर रहे थे। तो बाबर आजम ने विराट कोहली पर ट्वीट करते हुए लिखा था कि,” यह बुरा वक्त है जल्द ही बीत जाएगा” इस पर बाबर आजम ने अपनी और विराट कोहली की तस्वीर भी शेयर की थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here