VIDEO : बाबर से मिलकर विराट ने भर दी एशिया कप के लिए हुंकार,देखें वीडियो

0
1665

भारत और पाकिस्तान का महा मुकाबला मात्र कुछ ही दिनों में होने वाला है इसके लिए दोनों टीमें यूएई पहुंचकर अभ्यास करना भी शुरू कर चुकी हैं . हाल ही में क्रिकेट के मैदान पर प्रैक्टिस सेशन के दौरान विराट कोहली ने अपने चिर प्रतिद्वंदी बाबर आजम से भी मुलाकात की .इन दोनों टीमों के महा मुकाबले में हमेशा की तरह इस बार भी सबसे ज्यादा नजरें भारतीय स्किपा विराट कोहली पर टिकी हुई हैं.

This Too Shall Pass, Stay strong: Babar Azam's Message To Virat Kohli On  Cricketnmore

यह बात किसी से भी छिपी नहीं है कि 2014 का इंग्लैंड दौरा विराट कोहली के अंतरराष्ट्रीय करियर का सबसे खराब समय था ,लेकिन उसके बाद विराट कोहली ने अपनी बल्लेबाजी को बहुत इंप्रूव किया और विश्व क्रिकेट में बहुत सारे रिकॉर्ड्स को ब्रेक करते हुए आज अपना नाम विश्व के महानतम खिलाड़ियों में दर्ज करवा लिया है .

विराट कोहली की हालिया फार्म एक बार फिर से भारतीय टीम के लिए चिंता का सबब बनी हुई है अपनी इसी खराब फॉर्म को लेकर विराट कोहली ने स्टार स्पोर्ट्स के शो में अपनी बातें रखी है .

उन्होंने अपने इंटरव्यू में बताया है कि – “2014 का इंग्लैंड दौरा मेरे लिए बहुत ही बुरा समय था लेकिन मुझे पता था कि मैं क्या गलती कर रहा हूं जिस कारण मैं आउट हो जाता हू और मुझे जल्द से जल्द अपनी गलतियों पर सुधार करना है . मुझे अपनी बल्लेबाजी में जो भी कमी नजर आ रही थी मैंने उस पर काम किया और अपनी बल्लेबाजी को बहुत ही ऊँचे स्तर पर पहुंचाया ”

 

विराट ने आगे बताया कि -” लोग मेरे खराब फॉर्म को लेकर चिंता में है लेकिन मुझे यह बिल्कुल भी समझ में नहीं आ रहा है कि मैं किस तरह से खराब फॉर्म में हूं .मैंने पिछले कई समय में कई ऐसी बेहतरीन पारियां खेली है हालांकि शतक ना आना एक बड़ी बात है लेकिन उसके कारण अब दूसरी चीजों को भी इग्नोर दें यह सही बात नहीं है .जब मैं उस समय गलतियां कर रहा था तो मुझे पता था मुझे क्या सुधार करना है लेकिन वर्तमान में मुझे अपनी बल्लेबाजी में कोई भी कमी नजर नहीं आ रही है .

तो अब देखने वाली बात यह है कि विराट कोहली आने वाले एशिया कप और पाकिस्तान के महा मुकाबले में अपने बल्ले से क्या जलवे दिखा पाते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here