BREAKING NEWS : न्यूज़ीलैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान,उमरान मालिक की वापसी

0
1482

सितंबर में भारतीय टीम-A ने न्यूजीलैंड की टीम-B की टक्कर होगी इस दौरान चार मुकाबलों की एकदिवसीय सीरीज खेली जाएगी। अभी हाल ही में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी कि बीसीसीआई ने बुधवार वाले दिन इस दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। इस टीम में 15 खिलाड़ी है। इसमें कई चेहरे ऐसे भी आज जिसको देखकर आप चौक जाओगे, तो वहीं 32 वर्ष के इस खिलाड़ी को भारतीय टीम-A की कप्तानी दी गई है। कौन है वह 32 वर्षीय भारतीय स्टार और क्या है न्यूजीलैंड ए की टीम के खिलाफ पूरा स्क्वाड? पूरी जानकारी के लिए आप हमारी इस रिपोर्ट में बने रहिएगा।

India A vs New Zealand A: New Zealand A squad named for India tour - Check  out

बीसीसीआई ने 32 वर्ष के युवा खिलाड़ी प्रियांक पंचाल को भारतीय टीम-A की कप्तानी दी है। यही चार एकदिवसीय मुकाबले में भारतीय टीम-A की अगुवाई करने वाले हैं। तो वहीं इस सीरीज के लिए बीसीसीआई ने कई नए चेहरे को भी भारतीय टीम-A में शामिल किया है।

दरअसल बीसीसीआई ने अभी हाल ही में बुधवार को अपने ऑफिशियल ट्विटर के जरिए 4 मुकाबलों की एकदिवसीय सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी है। जिसमें कुल मिलाकर 15 खिलाड़ी है। भारतीय स्क्वाड में कुलदीप यादव प्रसिद्ध कृष्णा ,के एस भरत उमरान मलिक जैसे युवा खिलाड़ियों का नाम तो शामिल है। साथ ही साथ मुंबई इंडियंस की टीम के युवा बल्लेबाज और इस आईपीएल में धमाल मचाने वाले तिलक वर्मा को भी इंडिया ए की टीम में खेलने के लिए पहली बार बुलाया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here