Ind VS Wi 3rd odi live:  क्या बारिश डालेगी भारत और वेस्टइंडीज के बीच होने वाले मुकाबले में खलल या फिर बिना किसी रुकावट के पूरा हो जाएगा यह मुकाबला, कैसी होगी भारत और वेस्टइंडीज की प्लेइंग 11 किन बदलबों के साथ उतरेगी भारतीय टीम और किस तरह से तीसरे मुकाबले में खेलेगा वेस्टइंडीज के इस मैदान का पिच, इस मुकाबले से जुड़ी हर छोटी बड़ी जानकारी देंगे आपको इस लेख में तो जानने के लिए अंत तक बने रहे हमारे साथ।

बारिश डाल सकती है खलल

गौरतलब हो की भारत और वेस्टइंडीज के बीच ओडीआई सीरीज खेली जा रही जिसके पहले दो मुकाबले में से एक मुकाबला भारत ने जीता है वही दूसरे मुकाबले में वेस्टइंडीज ने जीत दर्ज करने में कामयाबी हासिल की है, और यही कारण है 3 मैचों की यह श्रृंखला एक एक से बराबरी पर आ कर खड़ी हो चुकी है और तीसरा मुकाबला निर्णायक साबित होने वाली है, ऐसे में आपको बता दे की दोनो टीमों के बीच यह निर्णायक मुकाबला ब्रायन लारा क्रिकेट एकेडमी में खेला जाना है, जिसको लेकर इंद्र देव कुछ ज्यादा खुश नजर नहीं आ रहे है और यही कारण है की मौसम विभाग ने इस मुकाबले के ऊपर भी बारिश के खतरे की चेतावनी दी है, जिसके बाद दोनो टीमों को यह चिंता सताने लगी है की कहीं टेस्ट की ही तरह वनडे सीरीज का भी आखिरी मुकाबला कहीं बारिश की भेंट न चढ़ जाए और यह सीरीज ड्रॉ न हो जाए।

ऐसा रहेगा पिच का हाल

मौसम के बाद अब बात कर लेते है इस मैदान के पिच की तो आपको बता दे की इस पिच का भी कुछ वही हाल रहने वाला है जैसा कि किंग्सटन ओवल का था, मैदान से गेंदबाजों को फायदा मिलता नजर आने वाला लेकिन इसके बाबजूद भी जो भी टीम टॉस जीतेगी वो पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लेती नजर आएंगी क्यों की इस पिच से दूसरे इनिंग में गेंदबाजी आसान रहने वाली है पहले इनिंग में यह पिच बिलकुल सपाट रहने वाली है जिससे बल्लेबाजी आसान होने वाली है, ऐसे में हम यह कह सकते है की इस मुकाबले में ना सिर्फ बारिश बल्कि टॉस भी क्रूशियल रोल निभाने वाली है ऐसे में आपको जान कर हैरानी होगी पिच के इस तरह के बिहेवियर के बाबजूद भी दूसरे इनिंग में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने इस पिच पर अधिक मुकाबले जीते है, ऐसे में आपको बता दे की यही कारण है की इस मुकाबले को लेकर दोनो ही टीमें काफी कन्फ्यूजन में नजर आने वाली।

बात करे मैच के समय की तो यह मुकाबला ब्रायन लारा क्रिकेट एकेडमी पर मंगलवार यानी की 1 अगस्त को खेला जाना है जिसके शुरू होने की समय भारत के समय अनुसार शाम के 7 बजे से होने वाली है, जिसका प्रसारण जिओ सिनेमा और फैन कोड के साथ साथ डीडी स्पोर्ट पर बिल्कुल फ्री में होने वाली है, तो अगर आप भी इस निर्णायक मुकाबले का लुफ्त उठाना चाहते है तो मोबाइल या फिर अपने टीवी सेट पर इन माध्यम से बिल्कुल फ्री में उठा सकते है।

भारत की प्लेइंग 11

ऐसे में आइए जानते है दोनो टीमों के प्लेइंग 11 के बाड़े में, दूसरे मुकाबले में मिले हार के बाद भारतीय टीम इस मुकाबले के लिए कोई गलती करती नजर नही आने वाली है और यही कारण है की टीम में हमे विराट और रोहित खेलते नजर आने वाले है, और इन्ही दोनो खिलाड़ियों के साथ हम टीम में एक और बड़ा बदलाब होता नजर आना है जिसमे गिल की जगह टीम में ऋतुराज गायकवाड को मौका मिलता नजर आने वाला है, जिसके बाद भारत की प्लेइंग 11 कुछ इस तरह की हो सकती है, जिसमे हमे भारत की बल्लेबाजी का कमान संभालते हुए कप्तान रोहित शर्मा के ऋतुराज गायकवाड नजर आने वाले है जिसके बाद तीसरे नंबर पर हमे भारतीय क्रिकेट के किंग विराट कोहली की वापसी होती नजर आएगी, वही चौथे नंबर पर ईशान किशन अपने बल्ले से कमाल करते दिखने वाले है, जबकि पांचवें नंबर उप कप्तान हार्दिक पांड्या को मौका दिया जा सकता है, बात अगर छठे स्थान की करें तो यहां सूर्य कुमार यादव बल्लेबाजी का कमान संभाल सकते है, सातवें पर रविंद्र जडेजा को बल्ला चलाने का मौका दिया जाने वाला है, वही आठवें स्थान पर लॉर्ड शार्दुल को बल्लेबाजी के लिए भेजा जा सकता है, वही नौंवे स्थान पर कुलदीप यादव, दसवें पर मुकेश कुमार और 11 वे स्थान पर या तो जयदेव उनादकट या उमरान मलिक को खेलने को भेजा जा सकता है।

वेस्टइंडीज की प्लेइंग 11

वहीं भारतीय टीम के इतने तगड़े प्लेइंग इलेवन और पहले मुकाबले के परिणाम को देखकर वेस्टइंडीज भी कुछ ऐसे खिलाड़ियों को अपनी टीम में मौका देती नजर आएगी जो कि भारतीय टीम के विरुद्ध होने वाले इस सीरीज में वेस्टइंडीज की कमबैक करवा सके ऐसे में बात करे वेस्टइंडीज के प्लेइंग 11 की तो वेस्टइंडीज के ओडीआई कप्तान होप के कप्तानी में बल्लेबाज के तौर पर खेलते हुए हम हिटमायर, रोवमान पॉवेल और ब्रैंडन किंग बल्लेबाजी का कमान संभालते नजर आने वाले है वहीं वेस्टइंडीज के तरफ से ऑल राउंडर की भूमिका में हमे कायल मेयर्स के नेतृत्व में रोमेरियो शेफर्ड और एलिस अथानाज़ नजर आने वाले है वही गेंदबाजी की कमान हमें एक बार फिर से अलजर्री जोसेफ के कंधों पर दिखने वाली है जिनका साथ देते हमें ओसेन थॉमस जायदें सेल्स और यानिक कैरियाह नजर आने वाले है।

ये भी पढ़े: Pooran Batting: मेजर लीग क्रिकेट के दौरान पूरन से बल्लेबाजी में बरसाए रन, तो भारत की बढ़ी चिंताएं

Ind VS Wi 3rd odi live Video

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here