Pooran Batting: अमेरिकन फ्रेंचाइजी क्रिकेट की सबसे बड़ी लीग मेजर लीग क्रिकेट अपने अंजाम तक पहुंच चुकी है, जहां रविवार को इस लीग का फाइनल मुकाबला खेला गया जहां हमे t 20 लीग मुकाबले का सबसे रोमांचक मुकाबला देखने को मिला, जी हां आपको बता दे की आईपीएल के तर्ज पर शुरू हुए इस लीग क्रिकेट में कमोबेश उन्ही फ्रेंचाइजी की टीम है जो आईपीएल के दौरान टीम का मालिकाना हक रहती है, ऐसे में रविवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में मुंबई इंडियंस की मेजर लीग टीम mi न्यू यार्क और सीएटल आर्क्स टीम आमने सामने थी, और इसी मुकाबले में मुंबई के कप्तान निकोलस पूरन का तूफान देखने को मिला।

पहले पारी में डिकॉक ने बल्ले से मचाई थी तबाही

ऐसे में आपको बता दे की पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई की विपक्षी टीम सीएटल ओर्कस ने क्विंटन डिकॉक के बेहतरीन बल्लेबाजी के बदौलत 20 ओवर के निर्धारित ओवर्स में 184 रन का लक्ष mi न्यू यार्क को दिया जिसके जवाब। में उतरी mi न्यू यार्क की शुरुआत खराब रही और 0 रन पर अपना पहला विकेट गवां देने के कप्तान निकोलस ने अपने टीम के बल्लेबाजी का जिम्मा अपने कंधो पर उठाया और आते ही गेंदबाज पर टूट पड़े और मात्र 55 गेंदों में 137 रन की धमाकेदार पारी खेल डाली, ऐसे में आपको बता दे की पूरन की यह पारी इस कारण भी इतने चर्चा का कारण बनी हुई है की क्यों की इस पारी के दौरान इस बल्लेबाज ने सारे हदों को लांघते हुए गेंदबाजों की इस कदर कुटाई की, कि गेंदबाज को ये नहीं समझ में आ रहा था की गेंद कहा डाले ऐसे में आपको बता दे की निकोलस पूरन ने अपने इस विषपोटक बल्लेबाजी के दौरान 13 गगन चुंबी छक्के जड़ डाले और तो और जब इतने से उनका मन नही भरा तो अपनी बल्लेबाजी स्किल का प्रदर्शन करते हुए इस बल्लेबाज ने 10 लाजवाब चौकों की भी प्रदर्शनी लगाई।

कई रिकार्ड्स किया अपने नाम

इसी तरह के विस्फोटक बल्लेबाजी की मदद से निकोलस पूरन ने एमएलसी में कई रिकॉर्ड्स भी अपने नाम किए जिसमे सबसे अधिक रन बनाने से लेकर सबसे तेज फिफ्टी मारने का भी रिकॉर्ड अपने नाम किया, पूरे टूर्नामेंट में बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए इस बल्लेबाज ने 388 रन बना डाले, जिसने इस खिलाड़ी को इस लीग के इस सीज़न का सबसे ज्यादा रन बनाने वाला बल्लेबाज बना डाला, और इसी के साथ मात्र 16 गेंदों में अर्धशतक जड़ इस बल्लेबाज ने सबसे कम गेंदों में ये कारनामा करने का भी रिकॉर्ड अपने नाम किया।

पूरन की बल्लेबाजी ने बढ़ाई भारत की चिंताएं

पूरन की इस तरह की बल्लेबाजी को देखकर भारतीय टीम भी अब सदमे में आ गई वैसे मैं आपको बता दूं कि तीसरा वनडे मुकाबला 1 अगस्त यानी मंगलवार को खेला जाना है इसके बाद भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 मुकाबले खेलती नजर आएगी जहां निकोलस पूर्ण वेस्ट इंडीज टीम के कप्तान होने वाले हैं ऐसे में देखना दिलचस्प होने वाला है कि फ्रेंचाइजी के बाद जब यह बल्लेबाज अपनी टीम के लिए बल्लेबाजी करने को तैयार होता है तो फिर भारतीय टीम की क्या शामत लता है।

ये भी पढ़े: IND VS PAK Worldcup: भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले महामुकाबले की बदल गयी तारीख, जाँच एजेंसियों ने जताई ये बड़ी चिंता

Pooran Batting video:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here