IND VS PAK Worldcup: भारत 12 सालों के बाद एक बार फिर से वर्ल्डकप की मेजबानी करने जा रहा है, जिसकी तैयारियों में बीसीसीआई कोई कसर नहीं छोड़ना चाह रही है, लेकिन बीसीसीआई के तैयारियों में उस समय ब्रेक लग गया जिस समय जांच एजेंसियों ने बीसीसीआई को भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले के लिए चेताया और उनको तारीख बदलने की नसीहत दे डाली, ऐसे में जैसे ही जांच एजेंसी ने बीसीसीआई को नशियत दी, वैसे ही उनके कान खड़े हो गए और बीसीसीआई ने आनन फानन में इस नसीहत पर अमल करते हुए तारीख के बदलाब को लेकर विचार भी करना शुरू कर दिया है, जिसकी जानकारी खुद बीसीसीआई अध्यक्ष जय शाह ने दी।

नवरात्री को बताया जयशाह ने बड़ा कारण

ऐसे में सूत्रों की माने तो वेन्यू में कोई बदलाव नहीं किया जाना है मगर तारीख को एक दिन पहले शिफ्ट किया जा सकता है, ऐसे में बकौल जय शाह इस तारीख के बदलाब का सबसे बड़ा कारण 15 अक्टूबर को नवरात्रि के पहले दिन का होना है, मगर सूत्रों ने इस बात की पुष्टि की है की इस मुकाबले के तारीख और नवरात्रि के पहले दिन के टकराव के कारण सुरक्षा एजेंसी को यह डर है की अंतकी हमला हो सकता है।

जाँच एजेंसियों को सता रही यह डर

दरअसल, पाकिस्तान और भारत के मुकाबले का क्रेज किसी से छुपा नहीं है, और न ही नवरात्रि के त्योहार का क्रेज गुजरात में कैसा होता है यह किसी से छुपा है ऐसे एजेंसियों को दर है की चुकी पूरा गुजरात डंडियां खेलने को लेकर वैसे भी घर से बाहर रहने वाली है ऐसे में इसी दिन अगर मैच का भी आयोजन करवाया जाता है तो गुजरात में गुजरात के लोगों के अलावा दूसरे राज्य के भी लोग रहेंगे और भीड़ बढ़ जाएगी जिसका फायदा आतंकी उठा सकते है और हमला कर सकते है, और अब यही कारण है की इस मुकाबले की तारीख में बदलाब की बाते चल रही है। ऐसे में आपको बता दे की अभी तक बीसीसीआई के तरफ से 14 तारीख को ही मुकाबला होगा इसकी पुष्टि नहीं की गई है मगर इस बात की कयास लगाए जा रहे है की बीसीसीआई इसी तारीख को मैच करवाने वाली है।

क्या बदल जाएगी फाइनल की तारीख

ऐसे में आपको बता दे की वर्ल्डकप की शुरुआत 5 अक्टूबर से होने वाली जो की भारत के 10 अलग अलग शहरों में खेला जाना तय किया गया है, और इन मुकाबलों की तारीखों की भी घोषणा कर दी जा चुकी है, और मुकाबले के फाइनल की तारीख 19 नवंबर को पक्का गई है, ऐसे में देखना दिलचस्प होने वाला है की क्या इन तारीखों के बदलाब से क्या फाइनल के तारीखों में कोई चेंज आ सकता है या नही।

IND VS PAK Worldcup video

ये भी पढ़े: India VS Wi 3rd odi Playing 11: तीसरे वनडे के लिए बदल गयी प्लेइंग 11, अब गिल की जगह इस खिलाड़ी को मिलेगी ओपनिंग की जिम्मेदारी

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here