कीवी के खिलाफ इस प्लेइंग 11 के साथ उतरेगी इंडिया

0
1255

वर्ल्ड कप के साल में भारत ने किया है धमाकेदार आगाज। पड़ोसी मुल्क श्रीलंका को रौंदकर रोहित ब्रिगेड ने साल की पहली वनडे सीरीज को अपने नाम किया है। मिशन 2023 की पहली चुनौती में मेन इन ब्लू 100 फीसदी अंकों के साथ पास हुए हैं। लेकिन अब केवल 72 घण्टों के अंदर एक नए और कड़े इम्तिहान के लिए टीम इंडिया को रहना होगा तैयार क्यूंकि भारत के सामने होगी दुनिया की नंबर एक वनडे टीम न्यूजीलैंड की मुश्किल चुनौती।

ऐसे में रोहित ब्रिगेड को रहना होगा हर मोर्चे पर सावधान। कुछ बड़े नाम इस दौरान ब्रेक पर होंगे तो वहीं उनकी जगह युवा खिलाड़ियों के लिए रहेगा एक बड़ा मौका। ऐसे में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत में ही कुछ बड़े बदलावों के साथ एक नए रूप में नजर आएगी भारत की प्लेइंग इलेवन की तस्वीर तो आखिर न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में किन 11 खिलाड़ियों को मिलेगा टीम में मौका जबकि किन नामों को करना पड़ेगा अपने मौके का इंतजार इस रिपोर्ट में देंगे आपको पूरी जानकारी।

श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज क्लीन स्वीप करके टीम इंडिया ने साल 2023 की धमाकेदार शुरुआत की है। उस पूरे सीरीज में भारतीय टीम ने अपना दबदबा कायम रखते हुए श्रीलंका को हर मोड़ पर मात दी है, जिसके बाद अब वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिहाज से टीम इंडिया की गाड़ी सही रास्ते पर चल पड़ी है। लेकिन अब टीम इंडिया के सामने इसी मोमेंटम को आगे बरकरार रखने की बड़ी चुनौती होगी। श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में प्रभावशाली प्रदर्शन के बाद भारतीय क्रिकेट टीम अपने अगले अभियान में न्यूजीलैंड का सामना करने के लिए तैयार है। श्रीलंका सीरीज खत्म होने के ठीक 72 घंटों के अंदर कीवी के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत होनी है। इसमें कोई शक नहीं है कि श्रीलंका के मुकाबले ब्लैककैप्स भारत के लिए कई कठिन सवाल लेकर आएगी। ऐसे में टीम इंडिया को हर चुनौती का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए हर मोर्चे पर तैयार रहना होगा।

आपको बता दें मिशन वर्ल्ड कप 2023 की राह में टीम इंडिया के सामने दुनिया की नंबर एक वनडे टीम न्यूजीलैंड की चुनौती होगी। न्यूजीलैंड एकमात्र ऐसी टीम रही है जिसने हर बड़े टूर्नामेंट में भारतीय टीम को कई कड़वी यादों का गम दिया है और ना जाने कितने ही बार टूर्नामेंट में भारतीय टीम के बाहर होने की बड़ी वजह भी बनी है। हर छोटे बड़े मौकों पर ब्लैककैप्स भारत के रास्ते का सबसे बड़ा कांटा बनकर सामने आती रही है। ऐसे में इस बार भी भारतीय जमीन पर भारत और न्यूजीलैंड के बीच कांटे की टक्कर होने की पूरी उम्मीद जताई जा रही है।

 

18 जनवरी को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा। भारतीय समय के मुताबिक दोपहर डेढ़ बजे से दो बेहतरीन वनडे के बीच एक शानदार घमासान होने का मंच सज चुका है। टीम इंडिया के लिए काम इतना आसान नहीं होगा सिर्फ 3 दिनों के अंदर रोहित ब्रिगेड दूसरी सीरीज के लिए मैदान पर उतरेगी। श्रीलंका के मुकाबले न्यूजीलैंड एक मुश्किल प्रतिद्वंदी होगी ऐसे में निश्चित रूप से सीरीज में एक रोमांचक भिड़ंत देखने को मिल सकती है। अभी हाल ही में भारत को न्यूजीलैंड में वनडे सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि तब टीम की कमान हार्दिक पांड्या संभाल रहे थे और उस टीम से सभी धुरंधर खिलाड़ी बाहर थे लेकिन इस सीरीज में रोहित शर्मा की अगुवाई में लगभग सभी बड़े नाम मौजूद होंगे और मेहमानों के लिए मुश्किल खड़ी करते नजर आएंगे।

इससे पहले भारत ने 113 बार न्यूजीलैंड का सामना किया है, जिसमें दोनों टीमों के बीच बराबर की टक्कर रही है। जहां भारत ने 55 मुकाबले जीते हैं वहीं पर न्यूजीलैंड ने भी 50 मुकाबलों में जीत हासिल की है। इन दोनों टीमों के बीच एक मुकाबला टाई भी रहा है जबकि सात मुकाबलों में कोई नतीजा नहीं निकला है लेकिन इसी में पिछले 10 मुकाबलों की बात करें तो टीम इंडिया के लिए यह रिकॉर्ड थोड़े डराने वाले हैं क्योंकि कीवी टीम के खिलाफ बीते 10 मुकाबलों में भारत सिर्फ एक में ही जीत हासिल करने में कामयाब हुआ है और इस दौरान छह मुकाबले टीम इंडिया ने गँवाए हैं।

हालांकि अपने घर पर भारत को हराना किसी भी टीम के लिए आसान नहीं होता है वैसे भी न्यूजीलैंड सीरीज के पहले श्रीलंका को रौंदकर भारतीय टीम के हौसले बुलंद हैं। इस सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान भी हो चुका है हालांकि इन तीन मुकाबलों के लिए टीम में कुछ बड़े बदलाव किए गए हैं जहां केएल राहुल और अक्षर पटेल अपनी फैमिली फंक्शन के चलते इस सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे। इसके अलावा एक्सीडेंट के बाद से ऋषभ पंत टीम इंडिया से बाहर हैं। जहां न्यूजीलैंड के खिलाफ बैकअप विकेटकीपर के रूप में के एस भरत को शामिल किया गया है। इसके अलावा अक्षर की जगह लेफ्ट आर्म स्पिन बॉलिंग ऑलराउंडर शहबाज अहमद को मौका दिया गया है वहीं इस टीम में ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर की भी वापसी हुई है, जिन्होंने तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को रिप्लेस किया है।

 

ऐसे में न्यूजीलैंड के खिलाफ रोहित ब्रिगेड एक नई प्लेइंग इलेवन के साथ नजर आएगी। वनडे सीरीज की शुरुआत में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल पारी की शुरुआत करते हुए नजर आएंगे। दोनों ही बल्लेबाजों ने श्रीलंका के खिलाफ शानदार फॉर्म दिखाया है। गिल अपनी शानदार बल्लेबाजी से ओपनिंग पोजीशन पर अपना दावा पुख्ता कर चुके हैं जबकि रोहित द हिटमैन शर्मा की फॉर्म में वापसी हुई है। वहीं अपने प्रचंड फॉर्म में आ चुके किंग कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ भी अपना कमाल जारी रखना चाहेंगे। जबकि केएल राहुल की जगह बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज ईशान किशन दोहरा शतक लगाने के बाद पहली बार वनडे क्रिकेट में वापसी करने को तैयार है।

राहुल की गैर हाजरी में किशन के पास शानदार परफॉर्मेंस देकर टीम में अपनी जगह पक्की करने का सुनहरा मौका होगा। वहीं श्रेयस अय्यर से भी इस सीरीज में रनों की बौछार की उम्मीद की जाएगी जबकि छठवें नंबर पर उपकप्तान हार्दिक पांड्या गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों ही डिपार्टमेंट में अपना किरदार अदा करते नजर आएंगे। अक्षर पटेल की गैरमौजूदगी में वॉशिंगटन सुंदर के पास भी बतौर ऑलराउंडर अपनी काबिलियत साबित करने का मौका होगा। अगर गेंदबाजों की बात करें तो मोहम्मद सिराज और उमरान मलिक के लिए भी क्वालिटी बल्लेबाजों के सामने परफॉर्म करने का एक अच्छा चैलेंज रहेगा। वहीं अनुभवी मोहम्मद शामी पर भी सभी की नजरें होंगी। वापसी के बाद शमी भी साधारण ही नजर आए हैं और न्यूजीलैंड सीरीज में वह तगड़ी वापसी करना चाहेंगे इसके बाद स्पिन डिपार्टमेंट का दारोमदार चाइनामैन कुलदीप यादव संभालते नजर आएंगे। कुलदीप ने श्रीलंका के खिलाफ आखिरी दो मुकाबलों में बेहतरीन प्रदर्शन करके प्लेइंग इलेवन में अपनी जगह पर एक तरह से मुहर लगा दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here