जानें कब और कहाँ होने वाले हैं न्यूज़ीलैंड के खिलाफ वनडे और टी 20 मैच

0
1301

टीम इंडिया के लिए नया साल जीत की सौगात लेकर आया है। भारत ने श्री लंका को पहले, टी 20 सीरीज में 2-1 से शिकस्त दी और बाद में वनडे सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप करते हुए नए साल का शानदार आगाज़ किया है। अब भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज के साथ-साथ तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज खेली जाएगी। तो आइए जानते हैं कि दोनों टीमों के बीच वनडे सीरीज कब और कहां-कहां खेली जानी है। इस सीरीज को अब कब, कहां और कैसे देख सकते हैं, कैसा है पूरा कार्यक्रम और दोनों देशों की टीमें।

भारत और न्यूजीलैंड की प्रतिद्वंद्विता काफी पुरानी और रोचक रही है और क्यों कि हाल ही में कीवी टीम पकिस्तान को हरा कर आयी है, ऐसे में इंडिया को न्यूज़ीलैंड से जीतने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ सकती है। दोनों टीमों के बीच न्यूजीलैंड के इस भारत दौरे पर पहले वनडे सीरीज का आयोजन होगा। इसी साल भारत में आईसीसी वनडे विश्व कप खेला जाना है

पहला वनडे मैच 18 जनवरी को हैदराबाद में, दूसरा वनडे मैच 21 जनवरी को रायपुर और तीसरा वनडे मैच 24 जनवरी को इंदौर में खेला जाएगा जहाँ तीनों मैचों का वक़्त दोपहर 1.30 बजे निर्धारित किया गया है। वहीं अगर टी 20 मैच की बात करें तो पहला मैच, 27 जनवरी को रांची में, दूसरा मैच 29 जनवरी को लखनऊ में और आखिरी मैच 1 फरवरी को अहमदाबाद में खेला जायेगा। इन तीनों टी 20 मैच का समय शाम 7 बजे निर्धारित हुआ है। टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के मुकाबलों को आप टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनलों पर विभिन्न भाषाओं में लाइव देख सकेंगे। वहीं दोनों देशों के बीच होने वाली इन सीरीज की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग आप डिजनी+हॉटस्टार ऐप पर देख सकेंगे।

भारतीय वनडे टीमः रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, केएस भरत, हार्दिक पांड्या, वॉशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, कुलदीप यादव और मोहम्मद शमी।

न्यूजीलैंड वनडे टीमः टॉम लैथम (कप्तान), मिशेल सेंटनर, फिन एलेन, माइकल ब्रेसवेल, डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, हेनरी निकोल्स, ग्लेन फिलिप्स, हेनरी शिपली, ईश सोढ़ी, एडम मिल्ने और डेरिल मिशेल।

भारतीय टी 20 टीमः हार्दिक पांड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, पृथ्वी शॉ, वॉशिंगटन सुंदर, ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, जितेश शर्मा, युजवेंद्र चहल, उमरान मलिक, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, शिवम् मावी और मुकेश कुमार।

न्यूजीलैंड टी 20 टीम: मिशेल सेंटनर (कप्तान), फिन एलन, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेन क्लीवर, डेवोन कॉनवे, जैकब डफी, लॉकी फर्ग्यूसन, बेन लिस्टर, डेरिल मिशेल, ग्लेन फिलिप्स, माइकल रिपन, हेनरी शिपली, ईश सोढ़ी, ब्लेयर टिकनर।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here