IND vs ENG 2nd Test : देखिए कैसे जेम्स एंडरसन की आंधी में उड़ा हिंदुस्तान, रोहित यशस्वी को किया ढेर, मुश्किल में भारतीय टीम

0
131

IND vs ENG 2nd Test : भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मुकाबला विशाखापट्टनम के मैदान पर खेला जा रहा है. इस मुकाबले की पहली पारी में टीम इंडिया ने इंग्लैंड के सामने 396 रनों का यशस्वी जायसवाल के 209 रनों की बदौलत टीम इंडिया ने बड़ा स्कोर रखा था. लेकिन बुमराह की खतरनाक गेंदबाजी के आगे इंग्लैंड की पूरी टीम 253 रनों पर ऑल आउट हो गई. फिर टीम इंडिया ने दूसरी पारी मे दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने अपनी दूसरी पारी में 28 रन बिना किसी विकेट के नुकसान पर पांच ओवर में बना लिए थे.

तीसरे दिन का खेल शुरू हुआ तो एक बार फिर यशस्वी जयसवाल और रोहित शर्मा मैदान पर उतरे वही इंग्लैंड की तरफ से पहले ओवर फेंकने जो रूट आए और उन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए पहले ओवर मेडन फेंक दिया. उसके बाद इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने अगला ओवर फेंकने के लिए अपने सबसे खतरनाक गेंदबाज जेम्स एंडरसन को गेंद दी और उन्होंने कमाल की गेंदबाजी करते हुए अपने ओवर की चौथी ही गेंद पर कप्तान रोहित शर्मा को क्लीन बोल्ड कर पवेलियन का रास्ता दिखा दिया बल्कि हर किसी को अपनी गेंद से चौंका दिया जिसे देखकर स्टेडियम में बैठे दर्शक भी निराश हो गए.

पहले एंडरसन ने कप्तान रोहित का शिकार किया तो फिर अपने अगले ही ओवर में उन्होंने सबसे बड़ी मछली यशस्वी जायसवाल को अपने जाल में फसाया एंडरसन की गेंद उनके बल्ले का बाहरी किनारा ले गई और जो रुट ने कोई गलती नहीं की जहां यशस्वी केवल 17 बनाकर पेवेलियन लौट गए और अपने दो ओवर में दो विकेट लेकर एंडरसन ने भारतीय टीम की कमर तोड़ दी उनके विकेट पर तो पूरे स्टेडियम में खामोशी थी यहां तक की खुद रोहित शर्मा से लेकर राहुल द्रविड़ का भी दिल टूट गया था वह दोनों बेहद नाराज और दुखी नजर आ रहे थे.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here