IND vs AFG 2nd T20: शिवम दुबे को नहीं मिला ‘मैन ऑफ द मैच’ तो पूरा स्टेडियम यह लम्हा देखकर हुआ हैरान

0
339

IND vs AFG 2nd T20: मोहाली के मैदान पर अफगानिस्तान कि अकेले दम पर धज्जियां उड़ाने वाले शिवम दुबे ने तो पूरे क्रिकेट जगत में अपने नाम का डंका बजाया था लेकिन इंदौर के मैदान पर भी यह खिलाड़ी कुछ ऐसा कर जाएगा इसका अंदाजा तो शायद उन्हें भी नहीं था अफगानिस्तान के दिए हुए 173 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने अपने दो सबसे बड़े बल्लेबाजों रोहित शर्मा और विराट कोहली को बहुत जल्द गवा दिया था टीम इंडिया मुसीबत में फंस चुकी थी लेकिन मुसीबत में तो फंसी थी अफगानिस्तान की क्रिकेट टीम क्योंकि नंबर चार पर बल्लेबाजी करने आए थे छक्को के शहंशाह शिवम दुबे

एक तरफ जहां यशस्वी जयसवाल अपनी धाकड़ बल्लेबाजी से तहलका मचा रहे थे तो शिवम दुबे ने तो आते ही पूरी महफ़िल अपने नाम कर ली मैदान में आते ही उन्होंने गेंदबाजों की बेरहमी से कुटाई करनी शुरू कर दी आज उनके निशाने पर आए अफगानिस्तान के सबसे बड़े गेंदबाज मोहम्मद नबी पारी का दसवां ओवर लेकर आए मोहम्मद नबी को आडे हाथों लेते हुए बाएं हाथ के खिलाड़ी ने उनके खिलाफ एक नहीं दो नहीं बल्कि लगातार तीन गेंद पर तीन खौफनाक छक्के जड़े जिनमें से कई बार तों गेंद स्टेडियम के बाहर जाने से भी बाल बाल बची थी उनका यह भयंकर अंदाज देखकर तो मोहम्मद नबी से लेकर पूरा स्टेडियम हैरान रह गया था उन्होंने पल भर में अपनी तूफानी बल्लेबाजी से पूरे मैच का रुख पलट कर रख दिया था

12 ओवर में ही टीम इंडिया को 149 रनो तक पहुंचा दिया था और भारतीय टीम को एक तरफा जीत के बेहद करीब पहुंच चुकी थी जहां शिवम दुबे ने तो एक के बाद एक चार खौफनाक छक्के और 3 चौके भी ठोक दिए थे केवल 22 गेंद में ही अर्ध शतक ठोक दिया वह भी 200 से भी अधिक के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए यानी कि महेंद्र सिंह धोनी का यह चेला तो उनसे भी भयंकर अंदाज में बल्लेबाजी कर रहा था देखते ही देखते उन्होंने केवल 32 गेंदो में पांच चौकों और चार छ्क्को की बदौलत 63 रन बनाकर केवल 15.4 ओवरो में ही न केवल टीम इंडिया को जीत दिलाई बल्की एक बार फिर करोड़ों क्रिकेट प्रेमियों का दिल ही जीत लिया

इसके बाद तो सभी को लगा था कि मैन ऑफ द मैच या तो यशस्वी या शिवम दुबे बनेंगे लेकिन हर कोई हैरान तो उस वक्त रह गया जब अक्षर पटेल को मैन ऑफ द मैच दिया गया हालांकि यह गलत नहीं था उन्होंने केवल चार ओवर में बेहद कीफायती गेंदबाजी करते हुए मात्र 17 रन दिए और दो अहम विकेट भी चटकाएं लेकिन फैंस का तो दिल टूट गया था हर कोई हैरान रह गया था कि आखिर यह कैसे हो गया वहीं कुछ लोग खुश भी थे कि गेंदबाज को मैन ऑफ द मैच चुना गया यह बिल्कुल सही फैसला था अब इस मुद्दे को लेकर फैंस दो हिस्सों में बच चुके हैं और उनके बीच जंग शुरू हो गई है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here