GT vs CSK: गायकवाड ने मारा ऐसा जानलेवा छक्का, घायल हुए केन विलियमसन, देखें वीडियो

0
1569

ऋतुराज गायकवाड के शॉट पर अपना पैर तुड़वा बैठे केन विलियमसन. पूरे स्टेडियम के उड़े होश. हो सकते हैं आईपीएल 2023 से बाहर. गुजरात के लिए बजे खतरे की घंटी .

आई पी एल 2023 के ओपनिंग मुकाबले में चेन्नई के सामने गुजरात की टीम थी. चेन्नई के लिए उनके धाकड़ बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड ने आतिशी बल्लेबाजी करनी शुरू की. देखते ही देखते उन्होंने मात्र 23 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा कर लिया था. दूसरे छोर से गुजरात ने उनके तीन बल्लेबाजों का शिकार भी किया था.

विकेटों के गिरने का कोई भी असर ऋतुराज पर नहीं हुआ. चौको से भी अधिक छक्कों से बात करते हुए यह खिलाड़ी 8 छक्कों की बदौलत 68 रनों तक पहुंच गया था. पारी के 13 वें ओवर की तीसरी गेंद पर ऋतुराज ने छक्का मारने का प्रयास किया. बाउंड्री पर खड़े केन विलियमसन हवा में उड़कर गेंद को बचाने का प्रयास करते हैं. उन्होंने गेंद को लगभग बाउंड्री के अंदर फेंक दिया था. जमीन पर लैंड करते समय केन विलियमसन के घुटने में अचानक क्रैंप आ जाता है.

उसका दर्द विलियमसन से सहन नहीं हुआ और वह मैदान में ही गिर जाते हैं. उनकी हालत खराब लग रही थी. वह अपना घुटना पकड़कर वहीं पर दर्द से कराह रहे थे. आनन-फानन में फिजियो और साथी खिलाड़ी उनके पास जाते हैं. अंपायर ने ऋतुराज के उस शॉट को चौका करा दे दिया. विलियमसन की यह हालत देखकर पूरा स्टेडियम दंग रह जाता है. उनकी दर्दनाक हालत देखकर अब ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि वह दोबारा मैदान में उतरने लायक है भी या नहीं?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here