Csk vs GT: 92 पर भारी धोनी का ये छक्का, अहमदाबाद में माही के हेलिकॉप्टर ने भरी उड़ान, देखें वीडियो

0
1564

Csk vs GT: शेर बूढ़ा जरूर हो जाए लेकिन वह शिकार करना नहीं भूलता और आईपीएल में महेंद्र सिंह धोनी चाहे कितने भी पुराने क्यों ना हो जाए आखरी ओवर में धोनी का धमाका आज भी जारी है. गुजरात टाइटंस के खिलाफ पहले मुकाबले के आखिरी ओवर में इस बार रिसीविंग एंड पर थे जोशुआ लिटिल और इसके बाद वही हुआ जिसका करोड़ों भारतीय फैंस को बेसब्री से इंतजार था.

आईपीएल 2023 का पहला मुकाबला गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया. गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और उनका फैसला सही भी साबित हुआ. शुरुआत में ऋतुराज गायकवाड को छोड़कर किसी भी सीएसके के बल्लेबाज ने बड़ी पारी खेलने की चेष्टा नहीं कि. अकेले गायकवाड ने 50 गेंदों में 4 चौके और 9 छक्कों के दम पर हुए 92 रन ठोके, लेकिन जैसे ही गायकवाड का विकेट गया चेन्नई सुपर किंग्स की पारी लड़खड़ाती नजर आई.

लेकिन मुश्किलों के घड़ी में आखिरी ओवरों में बल्लेबाजी करने आए चेन्नई सुपर किंग्स और भारत के सबसे बड़े कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, जिनकी एंट्री से ही सभी फैंस में खुशी की लहर दौड़ गई. माही ने भी अपने फैंस को निराश नहीं किया. आईपीएल के इतिहास में आखरी ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड और सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करने का रिकॉर्ड क्यों महेंद्र सिंह धोनी ने अपने नाम किया हुआ है इसका एक बार फिर सबूत मैदान पर देखने को मिला.

आखिरी ओवर में धोनी के छक्के ने जीता दिल

आखिरी पांच ओवरों में जब सीएसके लगातार अंतराल पर विकेट गंवा रही थी, तब Csk को आखिरी ओवर में धोनी के धमाके ने 178 के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में मदद की. इसी बीच 20वें ओवर में धोनी के गगनचुंबी छक्के ने सभी क्रिकेट फैंस का दिल जीत लिया. सीएसके के कप्तान ने 7 गेंदों में दो चौके स्ट्राइक रेट से 14 नाबाद रन बनाए और अपनी टीम को एक लड़ने लायक स्कोर भी दिया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here