Csk vs GT: कप्तान धोनी की यह चूक पड़ गई csk पर भारी, Titans से मिली तीसरी लगातार हार

0
1636

धमाकेदार अंदाज में आईपीएल 2023 का आगाज हुआ. अपने होम ग्राउंड पर गुजरात टाइटंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को किया चारों खाने चित. पहले गेंदबाजी करते हुए शुरुआत में मार खाने के बावजूद हार्दिक एंड कंपनी ने शानदार वापसी की. एक एंड पर गायकवाड छक्कों की बारिश करते जा रहे थे, लेकिन दूसरे एंड से बाकी बल्लेबाज एक के बाद एक पवेलियन का रास्ता नाप रहे थे.

ऋतुराज गायकवाड ने अकेले 50 गेंदों में 92 रनों की शानदार पारी खेली बावजूद इसके बाकी बल्लेबाजों के फ्लॉप शो के चलते सीएसके की गाड़ी 178 रनों पर ही रुक गई जो एक समय 200 रनों के पार जाती हुई नजर आ रही थी. और यही पर एमएस की तरफ से पहली गलती हुई जहां सीएसके ने रायडू के विकेट के बाद बल्लेबाजी के लिए रविंद्र जडेजा से पहले शिवम दुबे को भेजा. यही वह लम्हा था जब टाइटंस के गेंदबाजों ने csk की गाड़ी पर पूरी तरह ब्रेक लगाया.

शॉर्ट बॉल के आगे दुबे फेल

शॉर्ट बॉल की रणनीति से शिवम दुबे पर लगातार प्रहार किए गए और दुबे साहब के बल्ले से गेंद दूर-दूर तक नहीं लगी, नतीजा 13 से 17 ओवरों के बीच सीएसके सिर्फ 30 रन जोड़ पाई, 18 गेंदों में केवल 19 रन कि धीमी पारी खेल कर दुबे चलते बने, इसी फेज में ऋतुराज गायकवाड भी काफी देर तक स्ट्राइक से दूर रहे, जिसके चलते सीएसके एक विनिंग टोटल तक पहुंचने में नाकाम रही.

छठवे बोलिंग ऑप्शन को न इस्तेमाल करना

कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और सीएसके की तरफ से दूसरी सबसे बड़ी गलती गेंदबाजों को रोटेट करने में हुई, अमूमन सीएसके की गेंदबाजी में कम से कम 6 से 7 विकल्प होते हैं और कप्तान धोनी ज्यादातर अपने विकल्पों का इस्तेमाल करते हुए भी नजर आते हैं, लेकिन इस पहले मुकाबले में माही ने केवल 5 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया, और इंपैक्ट प्लेयर के रूप में शामिल किए गए तुषार देशपांडे, जब इस मैच में साढ़े 15 कि इकनॉमी से रन लुटा रहे थे, तब भी एमएस ने मोईन अली या शिवम दुबे में से किसी को छठवें बॉलिंग ऑप्शन के रूप में इस्तेमाल नहीं किया.

बड़े नामों का फ्लॉप शो

सीएसके की हार के तीसरी और सबसे प्रमुख कारण कई बड़े नामों का इस मुकाबले में ना चलना भी रहा, 16 करोड़ी बेन स्टोक्स सीएसके के लिए डेब्यू पर केवल 7 रन बनाने में कामयाब हो सके जडेजा भी अंत में कोई तेजतर्रार पारी खेलने में कामयाब नहीं हो पाए ऊपर से मोईन अली और अंबाती रायडू ने भी खराब शॉट मार कर अपना विकेट फेंका जिसके चलते ऋतुराज गायकवाड की एक शानदार पारी पर पूरी तरह से पानी फिर गया और GT ने तीसरी बार लगातार सीएसके को हार थमा दी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here