Csk vs GT: गलत समय पर आउट होना पड़ा गिल को भारी, मैच के बाद कप्तान पंड्या ने निकाली भड़ास, देखिए क्या कहा

0
1703

Csk vs GT: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच आईपीएल 2023 का पहला मुकाबला खेला गया, जिसे हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली टीम ने 5 विकेट से जीत लिया, स्टार ऑलराउंडर राशिद खान ने इस मुकाबले में गेंद और बल्ले दोनों से जौहर दिखाया जिसके चलते उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी मिला.

इसके अलावा युवा ओपनर गिल ने दूसरी पारी में शानदार अर्धशतक लगाकर टाइटंस की जीत की नींव रखी, जिसे हम तुम्हें अपने स्टाइल में राहुल तेवतिया ने साकार करते हुए titans को पहले मुकाबले में जीत से नवाजा. अपनी टीम की जीत से कप्तान हार्दिक बेहद खुश नजर आए और उन्होंने अपनी टीम की जमकर तारीफ की.

जीत के बाद हार्दिक पांड्या ने बताया कि इस जीत से वो काफी खुश हैं, राहुल और राशिद ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया. लेकिन, उन्होंने शुभमन गिल को अपने खेल में सुधार करने की सलाह दी है.

दूसरे पर जिम्मेदारी छोड़कर नहीं आनी चाहिए

हार्दिक ने खुद को और गिल को कसूरवार मानते हुए कहा है कि उन्हें हमेशा राशिद और तेवतिया पर मैच खत्म करने की जिम्मेदारी छोड़कर नहीं जाना चाहिए, और आगे के मुकाबलों में इस पहलू को बेहतर करने की कोशिश करनी चाहिए.

कप्तान पंड्या ने मैच के बाद कहा “आज मेरा शॉट और शुभमन का शॉट सर्वश्रेष्ठ नहीं था, हमें यह सुनिश्चित करने के लिए बेहतर करने की जरूरत है कि हम इन लोगों पर जिम्मेदारी न डालें.”

इसके अलावा टीम की जीत पर हार्दिक ने पोस्ट मैच के अपने बयान में कहा ”जाहिर तौर पर बहुत खुश हूँ, हमने खुद को मुश्किल स्थिति में डाला लेकिन राहुल और राशिद ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया, हम मिडल इन्निंग्स में खुश थे क्योंकि एक समय ऐसा लग रहा था कि वे 200 के पार जाएंगे लेकिन हमने इसे बहुत अच्छे तरीके से अपनी तरफ खींचा.”

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here