BCCI VS PCB : जय शाह के बयान पर PCB को लगी मिर्ची,भारत को धमकी देते हुए तुरंत बुलाई मीटिंग

0
1404

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह के एशिया कप 2023 को लेकर इंडियन टीम को पाकिस्तान ना भेजने के दिए बयान के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने भी कड़ा रुख अपना लिया है.. पीसीबी ने एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) को इमरजेंसी मीटिंग बुलाने का अनुरोध किया है और इस पूरे मसले पर पीसीबी ने एक अलग राय रखते हुए कहा कि शाह का यह बयान अगले साल वर्ल्ड कप 2023 के लिए पाकिस्तान के भारत दौरे को प्रभावित कर सकता है और इस तरह के बयान बाजी इंटरनेशनल क्रिकेट समुदायों को बांटने की क्षमता रखता है…

शाह के बयान से बौखलाया पाकिस्तान

आपको बता दें 18 अक्टूबर को एजीएम की मीटिंग के बाद इंडियन क्रिकेट बोर्ड के सचिव जय शाह ने एक बड़ा बयान देते हुए कहा था कि टीम इंडिया अगले साल एशिया कप के लिए पाकिस्तान किसी भी सूरत में नहीं जाएगी और बीसीसीआई सचिव के अनुसार अगले साल पाकिस्तान में होने वाले एशिया कप को किसी न्यूट्रल वैल्यू पर शिफ्ट किया जा सकता है गौरतलब है कि शाह एशियन क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष भी हैं और उनके इस बयान से पाकिस्तान में काफी ज्यादा हड़कंप मच चुका है.. वहां पाकिस्तान की आवाम अपने बोर्ड को अगले साल भारत में होने वाले वर्ल्ड कप को बॉयकॉट करने की मांग कर रही है..

Pcb ने भी अपनाया कड़ा रुख..

अगले साल एशिया कप में भारत की भागेदारी को लेकर पाकिस्तान ने भी कड़ा रुख अपनाते हुए एक नया बयान जारी किया है.. Jay Shah के टीम इंडिया को पाकिस्तान ना भेजने के ऐलान के ठीक एक दिन बाद बुधवार को पीसीबी ने बयान में कहा, ‘इस तरह के बयान में क्षमता है कि ये एशियाई और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट समुदायों को विभाजित कर सकते हैं और क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 और 2024-31 चक्र में भारत में भविष्य की आईसीसी प्रतियोगिताओं के लिए पाकिस्तान की भारत यात्रा को भी प्रभावित कर सकते हैं…

बयान के अनुसार, ‘पीसीबी को अब तक एसीसी अध्यक्ष के बयान पर एसीसी की ओर से कोई आधिकारिक संवाद या स्पष्टीकरण नहीं मिला है. पीसीबी ने अब एशियाई क्रिकेट परिषद से आग्रह किया है कि वह महत्वपूर्ण और संवेदनशील मुद्दे पर चर्चा के लिए व्यावहारिक रूप से जितना जल्दी संभाव हो अपने बोर्ड की आपात बैठक बुलाए.’

2008 के बाद से भारत ने नहीं किया है पाकिस्तान का दौरा

बता दें भारत और पाकिस्तान सिर्फ आईसीसी और मल्टी नेशन टूर्नामेंट में ही अब एक दूसरे के खिलाफ खेलती है इससे पहले भारत ने साल 2008 में आखरी बार पाकिस्तान में कोई भी द्विपक्षीय सीरीज खेली थी जबकि पाकिस्तान ने साल 2012-13 के दौरान भारत का दौरा किया था तब T20 सीरीज 1-1 से बराबर रही थी और ओडीआई सीरीज में पाकिस्तान ने भारत को 2-1 से हराया था

2022 में भी बदला था एशिया कप का शिड्यूल

श्रीलंका में राजनीतिक और आर्थिक मसलों के चलते पिछले महीने भी एशिया कप को uae में शिफ्ट किया गया था अगर यहां भी दोनों बोर्डों के बीच आपसी हालात नहीं सुलझे तो फिर से एशिया कप 2023 के कार्यक्रम में नया बदलाव देखने को मिल सकता है…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here