IND vs AFG 3rd T20: टॉप ऑडर बिखरने के बाद रोहित शर्मा और रिंकू ने उड़ाई अफगानिस्तान कि धज्जियां, बना डाला पहाड़ जैसा स्कोर

0
511

IND vs AFG 3rd T20: 2-0 से अफगानिस्तान के खिलाफ T20 सीरीज में कब्जा जमा चुकी टीम इंडिया के लिए बेंगलुरु के मैदान पर केवल एक प्रैक्टिस मैच होने वाला था सभी ने सोचा था कि आसानी से हम यह मैच जीत जाएंगे रोहित ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला भी किया था. लेकिन यही शुरुआत में उनकी सबसे बड़ी गलती साबित हुई जब अफगानी गेंदबाजों के आक्रमण में पूरी की पूरी भारतीय पारी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई हमने केवल 22 रनो पर ही अपने चार बल्लेबाजों को खो दिया था. ऐसा लगा था कि हम 100 रनों तक भी नहीं पहुंच पाए थे लेकिन मैदान में वन मैन आर्मी की तरह मौजूद थे कप्तान रोहित शर्मा.

उन्हें साथ मिला युवा खिलाड़ी रिंकू सिंह का फिर दोनों ने मिलकर पहले बेहद संभल कर बल्लेबाजी की पहले 10 ओवर में तो टीम इंडिया पूरी तरीके से मैच में पीछे थी हम केवल 62 रन बना पाए थे लेकिन उसके बाद ऐसा तबाही का मंजर आया जिसमें पूरी की पूरी अफगानिस्तान हवा हो गई जी हां रोहित ने कास अहमद के खिलाफ दो गेंद पर दो तूफानी छक्के लगाकर अपने गिरर में बदलाव करना शुरू किया बस फिर क्या था शेर के मुंह में खून लग चुका था उसके बाद तो अफगानिस्तान को रोहित ने कहीं मुंह दिखाने लायक नहीं छोड़ा चौके छक्को की आंधी लाते हुए उन्होंने केवल 41 गेंद पर अर्ध शतक ठोका तेरा ओवर में टीम इंडिया को 100 रनों तक पहुंचाया उसके बाद भी रुकना क्या होता है वह तो उन्होंने सीखा ही नहीं

देखते ही देखते ना केवल रिंकू के साथ सत्कीय साझेदारी को अंजाम दिया बल्कि अपने बल्ले से एक नया इतिहास लिख दिया चौके छक्को की प्रदर्शनी नहीं लगाते हुए रोहित शर्मा ने ऐसी खौफनाक शतकिए पारी खेल डाली जिसका गवाह बेंगलुरु का मैदान क्या पूरा क्रिकेट जगत बना केवल 64 गेंद पर उन्होंने अपने T20 इंटरनेशनल करियर का 5 वां शतक ठोका इसके बाद तो हर कोई खड़ा होकर केवल रोहित के लिए तालियां बजा रहा था लेकिन उसके बाद भी रोहित को कहां चैन था उन्होंने तो उसके बाद और भी विकराल रूप धारण कर लिया अफगानिस्तान के हर एक गेंदबाज पर वह कहर बनकर टूट पड़े

उनके सामने कोई भी गेंदबाज टिक नहीं पा रहा था दूसरी तरफ रिंकू ने भी उनका बखूबी साथ निभाया दोनों खिलाड़ियों ने आखिरी ओवर में तो तहलका ही मचा दिया एक नहीं दो नहीं आखिरी ओवर में कुल 5 खौफनाक छकको और एक बेहतरीन चौके की बदौलत दोनों ने 20 वें ओवर में कुल 36 रन बटोरे और टीम इंडिया को 20 ओवरों में 212 रनों तक पहुंचा दिया जो आज भी एक विश्व रिकॉर्ड है जहां अंत तक नाबाद रहते हुए रोहित शर्मा ने केवल 69 गेंद पर 11 चौकों और 8 खौफनाक छकको की बदौलत 121 रन बनाएं तो वही रिंकू सिंह ने भी 39 गेंद पर 69 रन ठोक डालें इस दौरान उन्होंने दो चौके तो वहीं 6 खतरनाक छक्के भी लगाए थे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here