IPL 2023 : सीएसके के हार के बाद ऐसा है Points Table का हाल

0
834

IPL की शुरुआत सभी फैंस के मन के अनुसार शानदार रही है. कुछ मैच के रिजल्ट उम्मींद के अनुसार रहे. वहीं कुछ के रिजल्ट ने हैरान किया है. चेन्नई के फैंस इल सीजन खुश नजररहे हैं. वहीं गुजरात की टीम ने अपने जीत के रिकॉर्ड को बनाए रखा है. जैसे-जैसे IPL आगे जा रहा है, वैसे ही कांटेदार इसकी प्वांइट्स टेबल हो जाएगी. आपको बताते हैं कि 17 मैचों के बाद कौन सी टीम कहां खड़ी है. 

  • 1, 2, 3 का क्या है हाल?

IPL में नंबर 1 की बात करें तो संजू सैमसन की राजस्थान ने अपना कब्जा किया हुआ है. टीम ने शानदार जीत अपने पहले मुकाबले में दर्ज की थी. दूसरे नंबर पर लखनऊ मौजूद है. वहीं तीसरे नंबर पर SRK की कोलकाता की टीम मौजूद है.  

  • 4, 5, 6 वाले IPL टीमों को ये है हाल।

IPL में नंबर 4 पर मौजूद है पिछले सीजन की विजेता टीम गुजरात. नेट रन रेट में गुजरात दूसरी टीमों से पीछे है. वहीं 5 पर है चेन्नई की टीम. चेन्नई इस बार आईपीएल में अच्छा खेल दिखा रही है. नंबर 6 पर नजर डालें तो वहां पंजाब की टीम है.इस तीन स्थानों पर सबकी नजर होंगी प्ले ऑफ में वही जायेगा जो अच्छा खेल का प्रदर्शन करेगा।

  • 7 से 10 तक में है IPL के बड़े फैन बेस वाली टीमें

IPL में नंबर 7 पर है फाफ की आरसीबी और 8 पर है मुंबई. ऐसे में फैंस चाहेंगे कि आगे के मुकाबले में ये टीमें आगे निकल कर आएं. बुमराह नहीं हैं तो आर्चर के ऊपर बड़ी जिम्मेदारी है कि टीम को आगे लेकर जाएं. नंबर 9 पर मौजूद है हैदराबाद. आखिर में नंबर 10 पर है दिल्ली. 

प्वाइंट्स टेबल मजेदार स्थिति में है देखना दिलचस्प होगा की कौन सी टीम प्लेऑफ में जाति है। इस बार किसी भी टीम के बाड़े में पक्का कहना मुश्किल है।

ये भी पढ़े:

YOUTUBE:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here